अमरूद खाने के होंगे अद्बुत फायदे, जानकर रह जायेंगे हैरान

अमरूद एक ऐसा फल है जो हर मौसम में मिलता है और ये हर जगह आसानी से मिल भी जाता हैलेकिन ज्यादातर लोग अमरूद को नजरअंदाज कर तमाम अन्य फलों को खाना पसंद करते हैंलेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि अमरूद में भी ऐसे तमाम तत्व पाए जाते हैं जो हमारे शरीर का ना सिर्फ ऊर्जा प्रदान करते हैं बल्कि हमें स्वस्थ रखने में भी मदद करते हैंआज हम आपको सर्दियों में अमरूद खाने के ऐसे ही कुछ गुणों को बताने जा रहे हैं जिन्हें जानकर यकीनन आप भी रोजाना अमरूद खाना शुरु कर देंगे.

अमरूद जितना खाने में स्वादिष्ट लगता है उतना ही स्वास्थ्य के लिए लाभदायक भी होता है. बता दें कि अमरूद में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता हैअमरूद में मौजूद विटामिन और खनिज शरीर को कई तरह की बीमारियों से बचाने में मदद करते हैंबता दें कि अमरूद मैग्नीज का बहुत बढ़िया स्रोत है जो हमारे शरीर को दूसरे भोजन से मिलने वाले महत्वपूर्ण पोषक तत्वों को ग्रहण करने में मदद करता हैअमरूद में मौजूद पोटैशियम रक्त चाप के स्तर को सामान्य बनाए रखता हैजो दिल और मांसपेशियों को दुरुस्‍त रखने में मदद करता हैसाथ ही ये हमें कई तरह की बीमारियों से बचाता है.

Image result for amrood

अमरूद में 80 फीसदी पानी पाया जाता है जो हमारी त्वचा की नमी बनाए रखने में मदद करता है. इसके अलावाअमरूद खाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है. अमरूद में फाइबर की मात्रा बहुत अधिक होती हैये डायबिटिज के रोगियों के लिए यह बहुत लाभदायक होता है. इसीलिए अमरूद का नियमित सेवन करने से सर्दी जुकाम जैसी सामान्य बीमारियां होने का खतरा कम हो जाता है. अमरूद में मौजूद विटामिन ए और ई आंखोंबालों और त्‍वचा को पोषण देता है.

Image result for amrood

इसी के साथ अमरूद दांतों और मसूढ़ों को मजबूत बनाता हैअमरूद की पत्तियां चबाने से मुंह के छालों में राहत मिलती हैअमरूद का रस घाव को जल्दी भरने का काम करता हैमरूद में विटामिन बB3 और B6 पाया जाता है जिसे नाइसिन और पाइरोडॉक्सिन के नाम से जाना जाता हैये तत्व मस्तिष्क में रक्त के संचार को बढ़ाने में मदद करते हैंयही नहीं अमरूद के बीजों को खाना भी बहुत लाभदायक होता हैजिससे पेट साफ रहता हैबता दें कि अमरूद मेटाबॉलिज्‍म को भी सही रखता है. जिससे शरीर में कोलेस्‍ट्रॉल का स्‍तर नियंत्रित रहता है.

बता दें कि एक अमरूद में 112 कैलोरी होती है जिससे बहुत देर तक भूख नहीं लगतीइसका नियमित सेवन करने से वजन कम होता है और पाचन शक्ति बढ़ती हैवहीं मुंह की दुर्गंध में अमरूद की कोमल पत्तियों को चबाने से लाभ मिलता हैअमरूद की पत्तियों में एंटी-बैक्टीरियल क्षमता होती है जिसे चबाने से दांतों का दर्द खत्म हो जाता है.

Also Read: इस ट्रिक के इस्तेमाल से सेक्स में होगी परम-आनंद की अनुभूति, कामसूत्र का सैकड़ों साल पुराना अद्भुत राज़

साथ ही इसमें पाया जाने वाला लाइकोपीन नामक पोषक तत्व शरीर को कैंसर और ट्यूमर के खतरे से बचाने में मददगार होते हैंअमरूद में बीटा कैरोटीन भी पाया जाता है जो शरीर को त्‍वचा संबंधी बीमारियों से बचाता है.

Also Read : अगर सेक्स के बाद आप भी नहीं करते ये तीन काम तो जल्द टूट जाएगा आपका रिश्ता

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )