लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की जनाक्रोश रैली में पहुंचे मुलायम-अपर्णा, भावुक हुए शिवपाल

अपने बड़े भाई और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को अपने साथ जोड़ने की जुगत कर रहे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने बड़ा बया दिया है। सपा संस्थापक मुलायम सिंह के साथ देने से हिचकने के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि कौन हमारे साथ है, कौन नहीं है, इसकी मुझे अब कोई चिंता नहीं है।

 

शिवपाल बोले- अब मुझे फर्क नहीं पड़ता

लखनऊ के रमाबाई आंबेडकर मैदान में जनाक्रोश रैली कर रहे शिवपाल यादव के मंच पर उनके बड़े भाई मुलायम सिंह यादव भी पहुंचे हुए हैं। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के मंच पर मुलायम सिंह यादव, शिवपाल सिंह यादव, अपर्णा यादव, राज्यसभा सांसद सुखराम सिंह यादव, एमएलसी मधुकर जेटली, पूर्व मंत्री शादाब फातिमा, शारदा प्रताप व पूर्व विधायक राजेंद्र यादव मौजूद हैं।

 

Also Read : लाइव डिबेट में अनुराग भदौरिया ने गौरव भाटिया को दिया धक्का, हाथापाई के बाद हिरासत में लिए गए सपा नेता

 

 

शिवपाल यादव ने कहा है कि अब कोई साथ दे न दे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। लखनऊ के रमाबाई मैदान में रविवार को अपनी पहली रैली में शिवपाल न सिर्फ सरकार को बल्कि अखिलेश यादव को भी अपनी पार्टी की ताकत का एहसास करा रहे हैं। शिवपाल के समर्थकों ने रैली को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। उनका दावा है कि जनाक्रोश रैली में भारी भीड़ जुटेगी और दूसरे दलों के कई प्रमुख नेता पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण करेंगे।

 

Also Read : पीएम मोदी के लिए कोएना मित्रा ने की वोट अपील, बोलीं- बकरियों को बलात्कार और मुस्लिम महिलाओं को हलाला से बचाना है तो मोदी को जिताएं

 

पत्रकारों से बातचीत में शिवपाल ने कहा कि जनाक्रोश रैली किसी व्यक्ति विशेष की नहीं है, यह जनसाधारण के आक्रोश को स्वर देगी। शिवपाल ने कहा कि गरीब, किसान, मजदूर के आक्रोश को आवाज देने के लिए इसका आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि हम सामाजिक विकास में पिछड़ गए तमाम जातीय समूहों और वर्गों को अपने साथ जोडऩा चाहते हैं। पार्टी सामाजिक न्याय की लड़ाई को नए संदर्भों से जोड़ते हुए लड़ेगी।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )