आज कल की दुनिया में जैसे जैसे लोग टेक्नोलॉजी की तरफ बढ़ रहे हैं, वैसे वैसे साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इतना ही नहीं साइबर ठग नए नए तरीके ईजाद कर रहे हैं, जिससे लोगों को फंसाया जाए। दरअसल, नए तरीके की बात करें तो अमेजन या एप्पल जैसी बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधि बनकर फेक कॉल करते हैं और लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि ठग कैसे लोगों को शिकार बनाते हैं।
ऐसे बनाते हैं शिकार
जानकारी के मुताबिक, आज कल के जमाने में साइबर ठगों ने एक अनोखा तरीका इजाद किया है। जिसके अन्तर्गत अमेजन और एप्पल के नाम से हैकर्स फोन करते हैं। जिसके बाद वो इस बात पर फोकस करते हैं कि यूजर के अकाउंट में कोई गड़बड़ी है। जब एक बार यूजर को विश्वास हो जाता है कि उनके अकाउंट में ऐसी कोई गड़बड़ी हो रही है, तब ये ठग अकाउंट रिस्टोर करने या इसे ठीक करने का झांसा देते हैं।
Also read: कोरोना से जंग में योगी सरकार उतार रही APP, टेस्ट सेंटर खोजना होगा आसान
इसके बाद यूजर्स को इसके लिए ‘1’ डॉयल करवाते हैं। इसके बाद यूजर्स का कॉल स्कैमर्स के पास ट्रांसफर हो जाता है। ये स्कैमर्स पासवर्ड, पर्सनल डिटेल्स, क्रेडिट कार्ड समेत अन्य संवेदनशील जानकारियां चुरा लेते हैं। इन जानकारियों का इस्तेमाल हैकर्स गलत कामों के लिए करते हैं। इस तरीके से हैकर इसलिए सफल हो जाते हैं क्योंकि बड़ी कम्पनियां अपने कस्टमर की दिक्कतों को सुलझाने के लिए कॉल्स का ही इस्तेमाल करती हैं। जिस वजह से लोग इनके झांसे में फंस जाते हैं।
खुद को ऐसे बचाए
बता दें कि ऐसे फ्रॉड से बचने के लिए कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखें। किसी भी स्थिति में ऐसे नंबर पर कॉलबैक न करें। केवल कंपनी द्वारा लिस्टेड आधिकारिक कस्टमर केयर नंबर्स का ही इस्तेमाल करें। लोगों को यह जानकारी दी गई कि कोई भी कंपनी अपने ग्राहकों को किसी भी दूसरे नंबर पर कॉलबैक कर उनकी शिकायत सुनने के लिए नहीं कहती है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )


















































