कोरोना से जंग में योगी सरकार उतार रही APP, टेस्ट सेंटर खोजना होगा आसान

टेक्नोलॉजी: देशभर में लोग कोरोना महामारी की वजह से काफी परेशान दिन प्रतिदिन इसके मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. कोरोना संक्रमण के लिए योगी सरकार लगातार काम कर रही है. योगी सरकार ने लोगों की सहूलियत के लिए कई तरह के टेस्टिंग सेंटर और कोरेन्टीन सेंटर भी बनवा रखे हैं. लेकिन अब योगी सरकार कोरोना मरीजों की सहूलियत के लिए यूपी सरकार 5 दिसंबर को कोविड टेस्ट सेंटर लोकेटर ऐप लॉन्च करेगी. हाल ही में सीएम योगी ने कोविड जांच केंद्रों की जानकारी देने वाला मोबाइल एप्लीकेशन बनाए जाने के निर्देश दिए थे.


5 KM के दायरे के सेंटर की जानकारी-
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अधिकारीयों के अनुसार, इस ऐप से आप 5 किलोमीटर के दायरे के बीच बने कोरोना सेंटर को आसानी से ढूंढ सकते हैं. यूजर्स मैप या लिस्ट के माध्यम से ऐप पर टेस्ट सेंटर देख सकते हैं. ऐप के यूजर्स सेंटर की टाइमिंग, टेस्ट टाइप प्रकार आदि विवरण भी प्राप्त कर सकते हैं.


इसके साथ ही आपको बता दें, कि यह एप्लीकेशन जिला/शहर स्तर होगा और फील्ड लेवल यूजर महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य की वेबसाइट http://dgmhup.gov.in से मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकता है. अधिकारीयों ने बताया, ”टेस्ट सेंटर पर पहुंचने के बाद, फील्ड लेवल अधिकारी अपने मोबाइल ऐप पर जीपीएस लोकेशन और बिल्डिंग/टेस्ट सेंटर का नाम, मोबाइल नंबर, लैंडलाइन नंबर और पिन कोड जैसे विवरणों को कैप्चर करेगा.”


एक बार जब टेस्टिंग सेंटर का विवरण मोबाइल ऐप पर कैप्चर कर लिया जाता है, तो यह जिला प्रशासन के वेब पोर्टल पर दिखाई देगा और डैशबोर्ड को यूआरएल ctc.upcovid19tracks.in के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है. टेस्टिंग सेंटर के एप्रूव होने के बाद, जिला प्रशासन भी इसे एक्टिव करेगा और यह ऐप पर दिखाना शुरू कर देगा.


ऐसे करें डाउनलोड-
यूजर इस मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर और महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य की वेबसाइट http://dgmhup.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.


Also Read: क्या आपको भी हो गया है Porn एडिक्शन? ये हैं 10 बड़े संकेत


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )