योगी का मिशन रोजगार: IT सेक्टर में 10,000 युवाओं को प्रशिक्षण और नौकरी देगी HCL, जानिए सरकार का प्लान

शिक्षा प्रणाली की गुणवत्ता में सुधार और युवाओं को रोजगार के योग्य बनाने के दोहरे उद्देश्य की पूर्ति के लिए योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार अब निजी कंपनियों के साथ सहयोग करने जा रही है. इस कदम का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के युवाओं को बाजार की मांग के अनुसार उनके कौशल को बढ़ाकर रोजगार प्रदान करना और उनके लिए बेहतर काम के अवसरों तक पहुंच बनाना है.

बताया जा रहा है कि इसके लिए व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास विभाग ने घरेलू और वैश्विक जरूरतों का आकलन करने के लिए TATA टेक्नोलॉजीज, HCL टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, आईबीएम (ऋचा) जैसी निजी कंपनियों के साथ सहयोग करने की योजना बनाई है ताकि रोजगार की समस्या का आकलन किया जा सके, जिसे शिक्षा के बाद दूर किया जा सकता है.

सीएम योगी की मंशा के अनुसार आत्मनिर्भर भारत का सपना तभी साकार हो सकता है जब छात्र सीधे उद्योगों से प्रशिक्षित हों. इस संबंध में विभाग अपनी आगामी 100 दिवसीय योजना के तहत टाटा टेक्नोलॉजी की मदद से 50 राज्य ITI के आधुनिकीकरण पर काम करने जा रहा है. आईटीआई में प्रशिक्षण के लिए नवीनतम तकनीक का उपयोग किया जाएगा और युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए आधुनिक उपकरणों का उपयोग किया जाएगा.

वहीं सरकार युवाओं को IT सेक्टर के लिए भी तैयार करेगी. विभाग द्वारा तैयार की गई योजना के अनुसार HCL टेक्नोलॉजीज जैसी कंपनियों की मदद से 10,000 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा और आईटी क्षेत्र में रोजगार का आश्वासन दिया जाएगा. इतना ही नहीं ऑन-जॉब ट्रेनिंग के दौरान छात्रों को मानदेय भी मिलेगा.

योगी सरकार का जोर स्वास्थ्य क्षेत्र पर भी है और इस क्षेत्र की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में नए पाठ्यक्रमों में अनुकूलित प्रशिक्षण के लिए टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के साथ अनुबंध करेगी. इस प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को योग्य बनाया जाएगा ताकि वे राज्य की स्वास्थ्य सेवा में योगदान दे सकें और साथ ही किसी भी महामारी जैसी स्थिति में लोगों की सेवा कर सकें. IBM ऋचा के माध्यम से आईटी क्षेत्र में नए रोजगार योग्य ट्रेडों में प्रशिक्षण के लिए एक करार किया जाएगा, जिससे युवाओं को नौकरी पाने में मदद मिलेगी.

Also Read: UP में 1 लाख से अधिक लाउडस्पीकर हटाये गए, योगी बोले- दोबारा न लगने पाएं, ये अधिकारियों की जिम्मेदारी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )