मुज़फ्फरनगर : ऑनड्यूटी सड़क हादसे का शिकार हुए हेड कांस्टेबल की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मचा कोहराम

तकरीबन आठ दिन पहले मुज़फ्फरनगर (Muzaffarnagar) में एक हेड कांस्टेबल सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये थे. जिनकी अब इलाज के दौरान मौत हो गयी. साथ ही उनके साथ दुर्घटना में घायल हुए पुलिसकर्मियों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है. हेड कांस्टेबल की मौत के बाद उनके परिवार में कोहरा मच गया है.


तेज रफ्तार गाड़ी ने मारी थी टक्कर

जानकारी के मुताबिक, तकरीबन आठ दिन पहले मुज़फ्फरनगर (Muzaffarnagar) के भागोवाली के पास तेज रफ्तार गाड़ी ने यूपी-112 डायल की पीआरवी 2201 में जबरदस्त टक्कर मारी थी. इस हादसे में घायल हेड कांस्टेबल सुरेशचंद तोमर व पीआरवी चालक सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये थे.


Also Read: लखनऊ: PGI थाने में भिड़े पुलिसकर्मी-वकील, अधिवक्ताओं पर लगा ऑनड्यूटी पुलिसवालों पर हाथ उठाने का आरोप


बता दें कि हादसे में घायल सुरेशचंद तोमर का मेरठ के एक अस्पताल में उपचार चल रहा था, जहां हेड कांस्टेबल सुरेशचंद तोमर ने दम तोड़ दिया. इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में शोक छा गया.


Also Read: UP: लीडरशिप अवॉर्ड से नवाजे गये DGP ओपी सिंह, भूटान के मंत्री ने दिया सम्मान


कर दिया गया अंतिम संस्कार

गौरतलब है कि मुज़फ्फरनगर (Muzaffarnagar) में तैनात हेड कांस्टेबल सुरेश मूल रूप से गाजियाबाद जनपद के गांव दथेडी निवासी हैं. जहाँ सोमवार को गमगीन माहौल में उन का अंतिम संस्कार कर दिया गया. दुर्घटना में पीआरवी के चालक सुनील भी घायल हुए थे, जिनका जिला चिकित्सालय में उपचार चलने के बाद फिलहाल छुट्टी दी जा चुकी है


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )