Asia Cup 2018 : भारत और अफगानिस्तान रोमांचक मैच हुआ टाई, मोहम्मद शहजाद बने मैन ऑफ दी मैच

मंगलवार को एशिया कप के सुपर फोर के अपने अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम को अफगानिस्तान से टाई खेलना पड़ा. अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 252 रन बनाए. मोहम्मद शहजाद ने 124 और नबी ने 64 रनों की पारी खेली. भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने 3 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए. जवाब में भारतीय टीम को केएल राहुल और अंबाती रायडु ने अच्छी शुरूआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 17 ओवर में 110 रन जोड़े. लेकिन एक बार जब यह जोड़ी टूटी, उसके बाद भारत के विकेट लगातार गिरते रहे. दबाव के क्षणों में 3 भारतीय बल्लेबाज रन आउट भी हुए. भारत को अंतिम ओवर में 7 रन की जरूरत थी और रवींद्र जडेजा ने चौका मारकर इसे भारत के पक्ष में करने की कोशिश की लेकिन अंत में वह भी राशिद खान की गेंद पर कैच आउट हो गए और मैच टाई रहा. 124 रनों की आतिशी पारी खेलने वाले शहजाद को मैन ऑफ दी मैच चुना गया.

 

Also Read: न्यूड क्लिप लीक होने पर भड़की राधिका आप्टे बोली – मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता

 

इससे पहले चूंकि भारतीय टीम फाइनल में पहुंच चुकी थी, इसलिए उन्होंने इस मैच में अपने बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया और टीम में 5 बदलाव किए. यह बदलाव तेज गेंदबाजी क्रम और सलामी बल्लेबाजी में हुई. फाइनल से पहले भारतीय टीम ने अपने प्रमुख तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया. वहीं दोनों सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन भी नहीं खेलें. रोहित शर्मा की जगह महेंद्र सिंह धोनी ने टीम की कप्तानी की. यह उनके लिए एक खास दिन था क्योंकि कप्तान के रूप में यह उनका 200वां मैच है. तेज गेंदबाज दीपक चाहर को वन डे में डेब्यू का मौका मिला है. उन्हें कोच रवि शास्त्री ने वन डे कैप दिया. इससे पहले वह भारत के लिए टी-20 में खेल चुके हैं. पहले मैच में तीन विकेट लेने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद और दीपक चाहर के अलावा सिद्धार्थ कौल तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में खेलें. वहीं मध्यक्रम में मनीष पांडेय और ओपनिंग में केएल राहुल को मिला.

 

Also Read: XXX Uncensored Trailer: एकता कपूर की वेब सीरीज ने तोड़ी सारी हदें, बोल्ड और सेक्स सीन्स की भरमार

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )