घर बैठे अपडेट कर सकते हैं अपना Aadhaar Card, बस चाहिए होंगे ये डॉक्यूमेंट्स


टेक्नोलॉजी: आज के जमाने में आईडी प्रूफ की जगह आधार कार्ड सभी जगह पर मान्य कर दिया गया है।  चाहे ट्रेवलिंग हो या कोई फॉर्म भरना हो, यहां तक की ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करते समय भी आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। पर, कई बार ऐसा होता है कि छोटी सी लापरवाही के चलते आधार कार्ड में कुछ न कुछ गलती हो जाती है। बड़ी बात ये है कि आधार कार्ड में करेक्शन करने की भी लिमिट तय है। इसी के चलते हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस गलती को आप कितनी बता सही कर सकते हैं। इसके साथ ही गलती सुधारने के लिए आपको क्या क्या डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ सकती है।


नाम – अगर आपको गलत नाम को ठीक करना है तो यह आप सिर्फ 2 बार ही अपने नाम में बदलाव कर सकते हैं।
लिंग-  यदि आपका लिंग गलत हो मसलन पुल्लिंग या स्त्रीलिंग तो इसे भी चेंज किया जा सकता है लेकिन यह सिर्फ एक बार ही बदला जा सकता है।
जन्मतिथि – ऑनलाइन आधार की गलतियों को बदलने में आप अपनी जन्मतिथि यदि वो गलत लिख गई हो तो उसे भी ठीक करवा सकते हैं लेकिन इसमें अपडेट भी सिर्फ एक ही बार किया जा सकता है।


नाम में बदलवाने के लिए ये डॉक्यूमेंट्स जरूरी –

पासपोर्ट
Pan Card
राशन/पीडीएस फोटो कार्ड
मतदाता पहचान पत्र
ड्राइविंग लाइसेंस
पीएसयू द्वारा जारी सरकारी फोटो पहचान पत्र / सेवा फोटो पहचान पत्र
नरेगा जॉब कार्ड
मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी फोटो आईडी
शस्त्र लाइसेंस
फोटो बैंक एटीएम कार्ड
फोटो क्रेडिट कार्ड
पेंशनभोगी फोटो कार्ड
स्वतंत्रता सेनानी फोटो कार्ड
किसान फोटो पासबुक
सीजीएचएस/ईसीएचएस फोटो कार्ड
डाक विभाग द्वारा जारी किए गए नाम और फोटो वाला पता कार्ड


DOB बदलवाने के लिए ये डॉक्यूमेंट्स जरूरी-

जन्म प्रमाणपत्र
एसएसएलसी बुक / सर्टिफिकेट
पासपोर्ट
नामांकन / अपडेट के लिए यूआईडीएआई मानक प्रमाण पत्र प्रारूप पर समूह ए राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी जन्म तिथि का प्रमाण पत्र
एक प्रमाण पत्र (नामांकन / अपडेट के लिए यूआईडीएआई मानक प्रमाण पत्र प्रारूप पर) या आईडी कार्ड जिसमें फोटो और जन्म तिथि (डीओबी) है, जिस पर विधिवत हस्ताक्षर किए गए हैं और एक सरकारी प्राधिकरण द्वारा जारी किया गया है
मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी जन्म तिथि वाला फोटो आईडी कार्ड
पैन कार्ड
किसी भी सरकारी बोर्ड या विश्वविद्यालय द्वारा जारी मार्कशीट
सरकारी फोटो पहचान पत्र/पीएसयू द्वारा जारी किया गया फोटो पहचान पत्र जिसमें जन्म तिथि हो
केंद्रीय/राज्य पेंशन भुगतान आदेश


एड्रेस बदलवाने के लिए ये डॉक्यूमेंट्स जरूरी-

पासपोर्ट
बैंक स्टेटमेंट / पासबुक
डाकघर खाता विवरण / पासबुक
राशन पत्रिका
मतदाता पहचान पत्र
ड्राइविंग लाइसेंस
पीएसयू द्वारा जारी सरकारी फोटो पहचान पत्र / सेवा फोटो पहचान पत्र
बिजली बिल (3 महीने से पुराना नहीं)
पानी का बिल (3 महीने से पुराना नहीं)
टेलीफोन लैंडलाइन बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं)
संपत्ति कर रसीद (1 वर्ष से अधिक पुरानी नहीं)
क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट (3 महीने से अधिक पुराना नहीं)
बीमा योजना
लेटरहेड पर बैंक से फोटो वाला हस्ताक्षरित पत्र
लेटरहेड पर पंजीकृत कंपनी द्वारा जारी किए गए फोटो वाले हस्ताक्षरित पत्र
मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा लेटरहेड पर जारी किए गए फोटो वाले हस्ताक्षरित पत्र या मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी पते वाले फोटो आईडी
नरेगा जॉब कार्ड
पेंशनर कार्ड
स्वतंत्रता सेनानी कार्ड
किसान पासबुक
सीजीएचएस/ईसीएचएस कार्ड
आयकर निर्धारण आदेश
वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र
पंजीकृत बिक्री/पट्टा/किराया समझौता
डाक विभाग द्वारा जारी फोटो वाला पता कार्ड


Also read: WhatsApp के इन 4 शानदार फीचर्स के बारे में शायद ही जानतें होंगे आप, ऐसे करें इस्तेमाल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )