टीना डाबी और अतहर की Love Story का ‘द एंड’, कभी देशभर में चर्चित हुई थी शादी

सिविल सर्विस परीक्षा की टॉपर रही टीना डाबी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. टीना डाबी ( IAS Tina Dabi) ने अपने बैच के IAS अतहर खान (Athar Aamir Khan) के साथ शादी की थी. जयपुर की फैमिली कोर्ट ने दोनों के तलाक को मंजूरी दे दी है. दोनों नवंबर 2020 में तलाक की अर्जी दायर की थी. इस IAS जोड़े ने शादी के दो साल बाद ही आपसी सहमति से तलाक लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी.


UPSC Topper Tina Dabi and His Husband Athar file for Divorce in jaipur  Family Court smup | 'मिसेज खान' नहीं रहेंगी UPSC टॉपर टीना डाबी, IAS पति  अतहर से तलाक के लिए

बता दें कि यूपीएससी 2015 टॉप करने के बाद आईएएस टीना डाबी और अतहर आमिर खान मसूरी में ट्रेनिंग के दौरान एक-दूसरे के करीब आए थे. दोनों को राजस्थान कैडर अलॉट हुआ था. हालांकि तलाक के आवेदन के बाद अतहर आमिर राजस्थान कैडर छोड़कर जम्मू कश्मीर चले गए. दो साल एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2018 में 20 मार्च को विवाह बंधन में बंध गए थे. हालांकि इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर 9 अप्रैल को शेयर की थी.


Celebrated IAS couple Tina Dabi Athar Amir files for divorce : Outlook Hindi

टीना डाबी और अतहर आमिर खान की लव मैरिज भी का​फी सुर्खियों रही थी. खुद टीना डाबी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने बायो में खान सरनेम जोड़कर कश्मीरी बहू का टैग जोड़ लिया था. इस बात को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर उनको काफी ट्रोल भी किया. कुछ समय पहले टीना ने खान सरनेम हटा दिया. उसके बाद लोग दोनों के रिश्ते में खटास के कयास लगाने लगे थे.


Upsc Topper Tina Dabi Reception In Delhi, View Photos - फोटो: Upsc टॉपर  टीना डाबी का हुआ रिसेप्शन, नायडू से लेकर सुमित्रा महाजन तक सभी पहुंचे -  Amar Ujala Hindi News Live

टीना डाबी और अतहर आमिर ने अपने तलाक की वजह को लेकर मीडिया के सामने कभी कुछ नहीं बोला, लेकिन पिछले साल दोनों ने जयपुर के फैमिली कोर्ट नंबर एक में आपसी सहमती से म्यूचअल तलाकी अर्जी लगाकर बताया था कि वे दोनों आगे साथ नहीं रह सकते. इसलिए कोर्ट उनकी शादी को शून्य घोषित करें.


Tina Dabi First Social Media Post After Filing For Divorce From Athar Aamir  Khan - तलाक की अर्जी देने के बाद आईएएस टीना डाबी का पहला पोस्ट, जानें क्या  किया साझा -

कौन हैं आईएएस टीना डाबी

बता दें टीना डाबी का राजस्थान, मध्य प्रदेश और दिल्ली से गहरा रिश्ता है. टीना का जन्म 9 नवंबर 1993 को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुआ. पिता जसवंत डाबी दूरसंचार विभाग में कार्यरत हैं. मां हिमानी डाबी इंजीनियर हैं. इनका परिवार मूलरूप से राजस्थान की राजधानी जयपुर का रहने वाला है जबकि वर्तमान में परिवार दिल्ली रहता है. दिल्ली से ही टीना की पढ़ाई हुई. दिल्ली में ही रहते हुए यूपीएसपी की तैयार की और टॉप किया.


UPSC Topper Athar Aamir Khan Is Back In Jammu And Kashmir

कौन हैं आईएएस अतहर

आमिर खान बता दें​ कि आईएएस अतहर आमिर खान मूलरूप से जम्मू कश्मीर के अनंतनाग से हैं. सुन्नी मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखने वाले आमिर का जन्म 5 सितम्बर 1992 को टीचर मोहम्मद शफी खान के घर हुआ था. अतहर आमिर खान का पूरा नाम अतमर आमिर उल शफी खान है. इन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया था.


Also Read: बागपत में हैवानियत की इंतेहा, कलावा बांध सोनू बन इरशाद ने फंसाया, रेप, गोमांस खिलाया, धर्मांतरण, फिर भाई, बहनोई, दोस्त, बेटे, भतीजे और साले ने लूटी इज्जत


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )