मोदी के वैक्सीनेशन मुहिम में योगी की सबसे बड़ी भागीदारी, 100 करोड़ टीकों में से 12.21 करोड़ अकेले UP से

कोरोना संक्रमण के खिलाफ जारी टीकाकरण अभियान में भारत ने आज इतिहास रच दिया है. देश ने इस अभियान में नया कीर्तिमान हासिल किया है. गुरुवार सुबह भारत ने कोरोना वैक्सीनेशन के जादुई 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. भारत में टीकाकरण अभियान शुरू होने के सिर्फ 9 महीने के अंदर ही इस उपलब्धि को हासिल कर लिया गया. टीकाकरण के इस अभियान को सफल बनाने में यूपी का अहम योगदान है. अकेले यूपी में ही 12 फीसदी से ज्यादा वैक्सीनेशन किया जा चुका है.

कोविन पोर्टल से मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी में 12,21,48,859 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. 9,43,06,463 पहली डोज और 2,78,42,396 दूसरी डोज लगाई जा चुकी है. राज्य में अब तक 9.43 करोड़ लोगों को पहली वैक्सीन लग चुकी है. जबकि 2.78 करोड़ लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी है. वहीं राज्य में वैक्सीन 18.88 फीसदी को वैक्सीन कवर मिल गया है जबकि 63.97 फीसदी लोगों को एक वैक्सीन का डोज लग चुका है.

रिकवरी रेट करीब 99 फीसदी तक पहुंच चुकी है

उत्तर प्रदेश में अब तक 11.8 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इनमें से 9.2 करोड़ से ज्यादा लोग ऐसे हैं, जिन्हें वैक्सीन की कम से कम एक डोज लग चुकी है. वहीं, 2.6 करोड़ लोगों को दूसरी डोज लगी है. उत्तर प्रदेश में कोरोना के दैनिक मामले भी काफी कम हो गए हैं. यूपी में कोरोना से रिकवरी रेट करीब 99 फीसदी तक पहुंच चुकी है. यहां पर डेथ रेट 1.3 प्रतिशत है. उत्तर प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 17,10,014 तक रहे हैं. वहीं इनमें से करीब 16,86,984 लोग स्वस्थ हुए हैं. सक्रिय मरीजों की संख्या करीब 118 है. अब तक यहां पर 22,897 लोगों की मौत हो चुकी है.

अन्य राज्यों की बात करें तो दिल्ली में अब तक 79 प्रतिशत से अधिक लोगों को कोरोना की पहली खुराक दी जा चुकी है. वहीं मामलों की बात करें तो यहां पर 14,39,441 केस सामने आए हैं. इनमें अब सिर्फ 322 मामले सक्रिय हैं. अब तक राज्य में 25,090 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां पर अब तक 1,97,70,761 लोगों को डोज दी जा चुकी है. वहीं महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 65,94,820 मामले आ चुकी हैं. इनमें से 30,408 मामले सक्रिय हैं. यहां पर अब तक 1,39,865 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 9,23,34,244 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है.

सीएम योगी ने दी बधाई

रिकॉर्ड वैक्सीनेशन के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “अब तक, उत्तर प्रदेश ने 12.25 करोड़ टीके की खुराक दी है. आज, हम बहुत से लोगों को टीका लगाएंगे और इस सप्ताह तक, हम 13 करोड़ टीकाकरण खुराक के मील के पत्थर को छू लेंगे”. राज्य में कोविड-19 के टीकों की उपलब्धता के बारे में बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में टीकों की कोई कमी नहीं है और आगामी त्योहारी सीजन में नागरिकों से सावधान रहने और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते रहने को कहा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने देश में 100 करोड़ कोविड -19 वैक्सीन खुराक लगने पर बधाई दी है.

सीएम योगी ने कहा, भारत ने दुनिया में सबसे तेज और सबसे सुरक्षित टीकाकरण कार्यक्रम चलाया है. पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी है, जिनके मार्गदर्शन में हम यह मुकाम हासिल करने में सफल रहे हैं. मुख्यमंत्री ने उन परिवारों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की, जिन्होंने अपने प्रियजनों को कोविड-19 में खो दिया है.

Also Read: दिल्ली हिंसा के आरोपी उमर खालिद के पिता से अखिलेश की मुलाकात पर CM योगी ने उठाए सवाल, कहा- सोचिए ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ कहने वाले आए तो क्या करेंगे

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )