कानपुर में पुलिस कमिश्नर की बड़ी कार्रवाई, 8 दारोगा और 3 सिपाहियों को किया निलंबित

कानपुर (Kanpur) में पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने गुरुवार की रात रेप, वसूली, घूसखोरी और कोर्ट की अवमानना समेत अन्य मामलों में फंसे 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित (11 Policeman Suspend) कर दिया। इसमें 8 दारोगा और तीन कांस्टेबल शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ विभागीय जांच भी जारी है।

सब्जी विक्रेता ने किया था सुसाइड

इस मामले में एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरिश्चंद्र ने बताया कि ग्वालटोली थाने के दारोगा अरुण कुमार और सीसामऊ थाने में तैनात हिमांशु ने बर्रा में नॉनवेज को लेकर ढाबे पर जाकर मारपीट की, जिससे पुलिस की छवि खराब हुई। वहीं, सचेंडी के चकरपुरमंडी चौकी में तैनात दारोगा सत्येंद्र कुमार और सिपाही अजय ने सब्जी बेचने वाले सुनी से फ्री में सब्जी लेने और नहीं देने पर रुपए मांगकर परेशान करने का आरोप लगा है। पीड़ित सुनील ने फेसबुक पर वीडियो अपलोड कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

Also Read: मुरादाबाद: शराब पकड़ने गई पुलिस टीम को बंधक बना पीटा, जान बचाकर भागीं महिला पुलिसकर्मी, 2 सिपाही घायल

शादीशुदा दारोगा ने युवती से किया रेप

इस मामले में दारोगा और सिपाही के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसकी वजह से इन सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। उधर, जूही थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर कुलदीप यादव ने कोर्ट के निर्देशों का पालन नहीं किया, जिससे पुलिस की छवि धूमिल हुई। रावतपुर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर पर शादीशुदा होने के बावजूद युवती को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप है। दरोगा सचिन मोरल के खिलाफ हरबंशमोहाल थाने में रेप की एफआईआर दर्ज है। काकादेव थानाक्षेत्र के शास्त्री नगर चौकी इंचार्ज पर विवेचना के दौरान पीड़ित से घूस लेने और लापरवाही करने का आरोप है।

Also Read: UP: दुष्कर्म पीड़िता के पैरों में गिरकर माफी मांगने लगी महिला इंस्पेक्टर, बोली- मेरा सारा बुढ़ापा खराब हो गया

रेलबाजार थाने के चौकी फेथफुल गंज चौकी इंचार्ज पंकज जायसवाल घूसखोरी और विवेचनाओं में खेल करने का आरोप है। चकेरी थाने के दारोगा पंकज मिश्रा पर विवेचना में लापरवाही और अनुशासनहीनता का आरोप है। वहीं किदवई नगर थाने में तैनात सिपाही मो. इमरान की कार्यशैली से पुलिस की छवि धूमिल हुई है। घाटमपुर के आरक्षी पैरोकार हरविंदर सिंह पर कोर्ट से फाइल लेकर समय से जमा न करने का आरोप है। इसके चलते इन सभी पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)