बॉलीवुड के फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा अब अपने पूरे फॉर्म में वापसी कर रहे हैं. जहां वो अपने दर्शकों के लिए टीवी पर शो लेकर आ रहे हैं. तो वहीं कपिल के फैंस के लिए एक खुशखबरी और है कि कपिल जल्द ही दूल्हा बनने वाले हैं. खबरों के अनुसार,कपिल इसी साल 12 दिसंबर को शादी कर सकते हैं. देखा जाए तो बॉलीवुड में इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है और हाल ही में दीपिका और रणवीर की शादी की डेट सामने आई है और अब कपिल ने भी अपनी शादी का ऐलान कर दिया है.
Also Read: बॉलीवुड के रोमांटिक कपल रणवीर-दीपिका ने दी फैंस को खुशखबरी, ट्विटर पर किया शादी की तारीख का ऐलान
Also Read: #MeToo: यौन शोषण के खिलाफ शत्रुघ्न सिन्हा बोले- आरोप साबित किये बिना ढोंग और पाखंड करना बंद करो
बता दें कि कपिल अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ शादी करेंगे.यह शादी पंजाबी रीति-रिवाजों के साथ जालंधर में होगी. शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इसके साथ ही कपिल शर्मा जल्द ही दर्शकों के बीच अपने शो के साथ लौट रहे हैं. शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के जरिए कपिल एक बार फिर से अपने फैंस और दर्शकों को एंटरटेन करने आ रहे हैं. कपिल शर्मा के करीबी ने इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम को बताया, “कपिल शर्मा का ये प्रोजेक्ट क्रिस्पी और एक दम नया होगा. हालांकि कपिल इस बारे में भी सोच रहे हैं कि वह ‘द कपिल शर्मा शो’ का नया सीजन लाएंगे या फिर एक नया शो फिर से क्रिएट करेंगे.”