कासगंज में सामने आया महिला सिपाही का फर्जीवाड़ा, 4 हजार रुपए का आय प्रमाणपत्र लगाकर हासिल की बीएडी की स्कॉलरशिप, अफसर हैरान

उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद (Kasganj) में एक महिला सिपाही बीनू (Lady Constable Beenu) का फर्जीवाड़ा सामने आया है। इसका खुलासा होने के बाद महिला सिपाही के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि महिला सिपाही ने नौकरी के दौरान एटा के एक महाविद्यालय से संस्थागत बीएड की। इसके लिए उसने न ही कभी अवकाश लिया और न ही विभाग को कोई सूचना दी। इसके साथ ही वेतन आदि छिपाते हुए परिवार की चार हजार रुपए मासिक आय का प्रमाणपत्र भी बनवा लिया और फिर समाज कल्याण विभाग से फीस और स्कॉलरशिप का लाभ लिया।

2016 में पुलिस विभाग में भर्ती हुई थी बीनू

मिली जानकारी के अनुसार, इटावा के एकदिल क्षेत्र के गांव नगला तार की रहने वाली बीनू की साल 2016 में पुलिस विभाग में महिला सिपाही के रूप में नियुक्ति हुई थी। कई साल तक उसकी तैनाती जिले में रही। 2 महीने पहले ही उसका तबादला सिढ़पुरा थाने से नोएडा के लिए हुआ है।

Also Read: बरेली: PRV पर तैनात सिपाही ने फोन पर बात करने के दौरान खुद को मारी गोली, हालत गंभीर

नियुक्ति के दौरान बीनू की शैक्षिक योग्यता इंटर थी और जन्मतिथि 15 जून 1994 थी। तैनती से पहले वह स्नातक भी कर चुकी थी। यहां सिढ़पुरा थाने में तैनाती के दौरान उसने एटा के टुंडला रोड स्थित श्री मुकुट सिंह पंचशील महाविद्यालय, लालपुर से वर्ष 2018-2020 तक संस्थागत छात्रा के रूप में बीएड की।

चार हजार मासिक आय का बनवाया प्रमाणपत्र

इस दौरान बीनू पुलिस विभाग में भी नियमित ड्यूटी करती रही। उसने बीएड करने के लिए विभाग से न तो कोई परमिशन ली और न ही कभी छुट्टी। इसके साथ ही तथ्यों को छिपाते हुए मात्र चार हजार रुपए मासिक आय का प्रमाणपत्र भी इटावा के तहसीलदार कार्यालय से प्राप्त कर लिया और इसके आधार पर समाज कल्याण विभाग, एटा के माध्यम से फीस और छात्रवृत्ति भी प्राप्त की।

फिरोजाबाद के संजय ने की महिला सिपाही की शिकायत

इस बीच फिरोजाबाद के फरिहा, केशपुरा क्षेत्र के गांव नगला कांस निवासी संजय प्रताप सिंह ने महिला सिपाही की शिकायत शासन और प्रशासन स्तर पर की। उन्होंने यहां पुलिस कार्यालय में भी डाक से शिकायती पत्र भेजे, जिनपर जांच की गई। जांच के दौरान शिकायत सही मिलने पर बीते 22 अक्टूबर को जिले की पुलिस ने संजय प्रताप सिंह से संपर्क साधा और उनसे तहरीर ली। इसके बाद पुलिस ने एक बार फिर जांच की और रविवार की रात महिला सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

Also Read: बिजनौर के SP दिनेश सिंह की अचानक बिगड़ी तबियत, देर रात मेरठ से नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में कराया गया भर्ती, हालत गंभीर

शिकायतकर्ता संजय प्रताप सिंह ने महिला सिपाही के साथ श्री मुकुट सिंह पंचशील महाविद्यालय, लालपुर, टूंडला रोड, एटा से बीएड की है। वह महिला सिपाही को पहले से जानता था। महिला सिपाही के मामा संजय प्रताप सिंह के बाबा के घर आगरा में किराए पर रहे थे। वहां दोनों का आना-जाना बना रहता था। संजय का आरोप है कि महिला सिपाही ने उसे शादी का झांसा दिया था। इसके बाद उसने दो साल पहले किसी और से शादी कर ली। इस मामले में एसपी सौरभ दीक्षित का कहना है कि मामला काफी पुराना है। करीब दो साल पहले शिकायत हुई थी। जांच के बाद मुकदमा अब दर्ज किया गया है। फिलहाल महिला कांस्टेबल की तैनाती भी जिले से बाहर है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )