अगर पाना चाहते हैं कोरियंस जैसी ग्लास स्किन, तो फॉलो करें ये टिप्स

 

आज कल के समय में युवाओं को कोरियन ड्रामा काफी पसंद आते हैं. इन ड्रामा और मूवीज में जो भी किरदार दिखाए जाते हैं उनके ड्रेस अप से लेकर उनके मेकअप का हर कोई फैन है. कोरियंस की स्किन एक दम क्लियर और ग्लोइंग होती है. आज कल के युवा भी वैसी ही स्किन पाने की लालसा रखते हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ कोरियन स्किन टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं. हालांकि उनकी ग्लोइंग स्किन की एक वजह तो उनका बेहतरीन हेल्‍दी डाइट और लाइफस्‍टाइल हैबिट को भी माना जाता है, लेकिन अगर उनके स्किन केयर रूटीन की बात करें तो वो भी बेहद अलग होता है. आइए आपको इसके बारे में जानकारी देते हैं.

क्‍लिंजिंग है खास

कोरियन स्किन केयर तकनीक की बात करें, तो मिल्‍क या क्रीम बेस की बजाय वे ऑयल आधारित प्रोडक्ट्स का अधिक इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. कोरिया के अधिकतर फेसवॉश, क्लिंजिंग मिल्क, टोनर आदि में ऑयल आपको मिल जाएगा, जो स्किन को साफ करने के बाद भी ड्राई होने नहीं देता.

वॉटर बेस फेसवॉश

अगर आपको चेहरे का ऑयल हटाना हो, तो ऑयल बेस्ड प्रोडक्ट और अगर पानी से गंदगी हटानी हो, तो वॉटर बेस्ड प्रोडक्ट का इस्‍तेमाल करें. यही है कोरियन स्किन केयर का दूसरा तरीका यानी कि वॉटर बेस्ड फेसवॉश की मदद से आपको स्किन को क्‍लीन करना चाहिए.

फेशियल मसाज

कोरियन स्किन केयर में फेशियल मसाज बहुत ही ज़रूरी स्‍टेप माना जाता है. ऐसा करने से चेहरे का ब्लड सर्कुलेशन ठीक होता है और इससे स्किन की रंगत भी निखरती है. स्किन यंग दिखता है. इसके लिए आप चेहरे के चारों तरफ, आंखों के पास, गालों पर मसाज करें.

एक्सफोलिएट करें

स्किन को एक्सफोलिएट करना कोरियन बहुत ज़रूरी मानते हैं. ऐसे में आप भी स्क्रब करने को इग्‍नोर ना करें और ध्यान रखें कि स्क्रब माइल्ड हो.

मॉइश्चराइजर है ज़रूरी

स्किन पर मॉइश्चराइज लगाना ज़रूरी होता है. इसके लिए आप क्रीम, लोशन, सीरम का इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

विटामिन सी का इस्‍तेमाल

स्किन के लिए विटामिन सी बहुत ही ज़रूरी है. कोरियन स्किन केयर रूटीन में विटामिन C का बहुत उपयोग होता है. विटामिन C और विटामिन E से भरपूर कई प्रोडक्ट्स आपको यहां मिल जाएंगे. ऐसे में आप भी विटामिन सी युक्‍त फेस सीरम, लोशन या क्रीम आदि का इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

जिनसिंग का इस्‍तेमाल

जिनसिंग दरअसल, कोरियन मेडिसिन है, जो वहां के स्किन केयर प्रोडक्ट्स में भी इस्तेमाल किया जाता है. ये स्किन रिंकल्स को खत्म करने में मदद करती है. आप इसे कोरियन स्‍टोर से खरीद सकते हैं. जिनसिंग टी का इस्‍तेमाल अगर आप करें और बचे हुए टी बैग को चेहरे पर स्‍क्रब करें, तो इससे रिकल्स खत्म करने में आपको मदद मिलेगी.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )