Video: फांसी पर लटक गया था शख्स, हवा की रफ्तार से पहुंची पुलिस, बचाई यूं जान कि लोग कर रहे सैल्यूट

यूपी पुलिस के जवान न सिर्फ लोगों की सुरक्षा में तैनात रहते हैं, बल्कि मुसीबत के समय लोगों की मदद को भी सबसे आगे रहते हैं। मामला हापुड़ जिले का है, जहां पुलिस ने समय पर पहुंच कर एक युवक की जान बचा ली। दरअसल, युवक ने पत्नी से विवाद के बाद खुद को कमरे में बंद कर लिया। जिस पर युवक की पत्नी ने तत्काल ही पुलिस को फोन किया। बस फिर क्या था महज तीन मिनट में पुलिस टीम वहां पहुंची और युवक के कमरे का दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाल लिया। इस पर परिजनों ने पुलिस कर्मियों का उत्साह वर्धन करते हुए उनका आभार जताया। वहीं एसपी दीपक भूकर ने भी सिपाहियों को सम्मानित करने की बात कही है।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला कोतवाली इलाके के मोहल्ला हर्ष विहार का है। यहां का रहने वाले सोनू नशे करने का आदी है। रविवार की शाम उसका अपनी पत्नी से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि वह खुद को कमरे में बंद कर लिया और फांसी लगाने लगा। उसकी पत्नी ने शाम 5 बजकर 57 मिनट पर 112 नंबर पर फोन करके सूचना दी कि उसका पति फांसी लगा रहा है।

एसपी करेंगे सम्मानित

सूचना मिलने पर 112 पर तैनात पुलिस कर्मी सिद्धांत तोमर और पवन 3 मिनट में पहुंच गए। पुलिस कर्मी पड़ोस की छत के रास्ते उसके कमरे में पहुंचे। जहां दरवाजा तोड़ा तो देखा कि वह फांसी पर लटका रहे युवक को नीचे उतारा। सिपाही सिद्धांत तोमर ने उसे बाहर निकाला। साथी पवन कुमार की मदद की उसे अस्पताल भिजवाया गया। जहां उसकी जान बच गई। जिसके बाद जिले के एसपी ने सिपाहियों को सम्मानित करने का ऐलान किया।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )