Mukhtar Ansari: माफिया मुख्तार अंसारी की मौत की होगी न्यायिक जांच, एक माह में रिपोर्ट देने का आदेश

माफिया मुख्तार अंसारी (Mafia Mukhtar Ansari) की मौत के मामले की न्यायिक जांच (Judicial Enquiry) की जाएगी। मुख्तार की मौत को लेकर तमाम तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। ऐसे में मामले की न्यायिक जांच कराने का फैसला लिया गया है। जांच के लिए अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गरिमा सिंह एमपी-एमएलए कोर्ट बांदा को जांच अधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही जांच रिपोर्ट एक महीने के भीतर देने का आदेश दिया गया है।

मायावती ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग

दरअसल, बसपा सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को मुख्तार अंसारी की मौत के मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मुख़्तार अंसारी की जेल में हुई मौत को लेकर उनके परिवार द्वारा जो लगातार आशंकायें व गंभीर आरोप लगाए गए हैं उनकी उच्च-स्तरीय जाँच जरूरी, ताकि उनकी मौत के सही तथ्य सामने आ सकें। ऐसे में उनके परिवार का दुःखी होना स्वाभाविक। कुदरत उन्हें इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे।

वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने भी मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की। यही नहीं, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण ने पोस्ट कहा कि पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी जी का असामायिक निधन बेहद दुखद, मैं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति हैं, प्रकृति उन्हें यह असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। पूर्व में ही उन्होंने अपनी हत्या की आशंका व्यक्त की थी, मैं माननीय उच्च न्यायालय , उत्तर प्रदेश से उनकी मृत्यु की सीबीआई जांच की मांग करता हूं।

Also Read: UP: माफिया मुख्तार अंसारी की मौत पर कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय ने कहा- ये भगवान का न्याय है…

बता दें कि माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार की देर रात बांदा जिले के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई है। बांदा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सुनील कौशल ने मुख्तार की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मुख्‍तार अंसारी की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई है। उसे बेहोशी की हालत में यहां लाया गया था।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )