लखनऊ: एटा SDM अब्दुल कलाम की गाड़ी में सवार दाऊद अली समेत 3 युवकों ने की बदतमीजी तो युवती ने बीच सड़क कर दी पिटाई, Video वायरल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की एक ड्राइवर की पिटाई कर रही है. ये वीडियो कृष्णानगर इलाके के अवध क्रॉसिंग का बताया जा रहा है, जहां लड़की ड्राइवर को एक के बाद एक कई थप्पड़ मार रही है. वायरल वीडियो शनिवार का है, बताया जा रहा है कि एटा एसडीएम अब्दुल कलाम की गाड़ी में सवार युवकों ने पहले राह चलती युवती से बदतमीजी की तो गुस्साई युवती ने आरोपी का कॉलर पकड़कर गाड़ी से बाहर निकाला और फिर जमकर थप्पड़ बरसाए.


वीडियो मे दिख रहा है पहले तो युवती लड़के से बहस करती है उसके बाद बीच चौराहे उसे थप्पड़ मारने लगती है. वीडियो में युवती गाड़ी चढ़ाने और बदतमीजी करने का आरोप लगा रही है. एक साथ दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसमे पहले लड़की किसी शख्स के साथ पिटाई करती नजर आ रही है, वहीं उसके बाद एक दूसरे लड़के का कॉलर पकड़े उसपर गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगाते हुए बहस करती दिख रही है.


https://twitter.com/MeghUpdates/status/1421528603972431874?s=20

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शनिवार रात अवध चौराहे पर पैदल जा रही युवती को एक कार से टक्कर लग गई. इस पर लड़की ने कार रोककर ड्राइविंग सीट पर बैठे युवक को नीचे घसीट लिया. उसे बीच चौराहे पीटने लगी. कोई कुछ समझ पाता इतनी देर में लड़की ने युवक पर तमाचों की बौछार कर दी.


इस मामले पर एडीसीपी मध्य चिरंजीव नाथ सिन्हा का कहना है कि लड़की अपनी निजी कार वैगनआर से जा रही थी, रास्ते में एसडीएम एटा अब्दुल कलाम की गाड़ी में सवार शहादत अली, इनायत अली और दाऊद अली ने उससे बदतमीजी की. लड़की जब चौराहे पर पहुंची तो उसने पुलिस को देखकर आरोपी की कार रोककर लड़के को पकड़ लिया और पिटाई शुरू कर दी. केसरी खेड़ा निवासी कुमारी प्रियदर्शनी (Priyadarshini) की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों लड़कों का 151 में चालान कर दिया वहीं लड़की को बीच सड़क हंगामा करने पर भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी गई है.


Also Read: मुरादाबाद: सलमान अली भाइयों संग मिलकर हिंदू नाबालिग को सरेराह कार से उठा ले गया, बंधक बना धर्मांतरण, अब पूरे परिवार पर इस्लाम कबूलने का दबाव


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )