पिता की हार का बदला लेने उतरी भाजपा की यह मुस्लिम महिला प्रत्याशी

भारतीय जनता पार्टी पर मुसलमानों को टिकट न देने का आरोप लगता है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने एक भी मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया था जिसके बाद से विपक्षियों ने भाजपा पर मुस्लिम विरोधी होने के आरोप लगाये लेकिन उत्तर पदेश की यह परंपरा मध्यप्रदेश में तोड़ते हुए भाजपा ने एक मुस्लिम उम्मीदवार को मैदान में उतारा है.

 

Also Read: पीएम मोदी लबरा नंबर एक और राहुल गांधी लबरा नंबर दो : अजीत जोगी

 

इस मुस्लिम उम्मीदवार का नाम फातिमा रसूल सिद्दीकी है. इन्हें कांग्रेस के मौजूदा विधायक आरिफ अकील के खिलाफ उतारा गया है. आरिफ इस सीट पर 1992 से लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं. बता दें, फातिमा सिद्दीकी ने बीते गुरुवार यानि कि 8 नवंबर को ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा है. फातिमा पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता रसूल अहमद सिद्दीकी की बेटी हैं. फातिमा भाजपा की इकलौती मुस्लिम महिला प्रत्याशी हैं.

 

Also Read: शहरों के नाम बदलने पर योगी के मंत्री बोले- पहले मुख्तार अब्बास नकवी, शहनवाज हुसैन और मोहसिन रजा का नाम बदलो

 

फातिमा सिद्दीकी के पिता रसूल अहमद सिद्दीक़ी 90 के दशक में भोपाल उत्तर सीट से 2 बार कांग्रेस विधायक रह चुके हैं. 1992 में आरिफ अकील ने जनता दल पार्टी से चुनाव लड़कर उन्हें हरा दिया था. आरिफ अकील बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए थे.एक तरह से देखा जाए तो भाजपा ने फतिमा सिद्दकी को टिकट देकर उनके पिता की हार का बदला लेने का मौका दिया है.

 

Also Read: सीएम योगी का काशी के लोगों से अनुरोध- दीवाली के मौके पर अपने घरों में लगी लाइटों और सजावटों को ना उतारें, ये है कारण

 

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. पार्टी के इसे वचनपत्र नाम दिया है. भोपाल में प्रदेश कांग्रेस मुख़्यालय में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह और अजय सिंह की मौजूदगी में घोषणा पत्र जारी किया. 112 पेज के इस वचन पत्र में 973 घोषणाएं हैं. पार्टी का फोकस इनमें से 75 घोषणाओं पर है.

 

Also Read: MP के लिए कांग्रेस का ‘वचनपत्र’ जारी, गौशाला, ऋण माफी, स्मार्ट फोन और लैपटॉप देने का वादा

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )