Mal Mas 2023: हिंदी पंचांग के अनुसार 18 जुलाई से अधिक मास जिसे मल मास या पुरुषोत्तम मास (Purushottam Mas) भी कहते हैं शुरू हो चुका है जो 16 अगस्त तक चलेगा. बता दें कि हिंदी कैलेंडर में ये महीना तीन साल में एक बार आता है और इसे बेहद दुर्लभ माना जाता है. श्रावण (सावन) मास के स्वामी भगवान शिव होते हैं वैसे ही अधिक मास के स्वामी भगवान विष्णु होते हैं. यही कारण है कि इसे पुरुषोत्तम मास भी कहते हैं. इस मास में कई काम करने से जहां पुण्य मिलता है, वहीं कई काम इस माह में वर्जित माने गए हैं.
1. मलमास के दौरान न खाएं ये चीजें
मलमास के दौरान शहद, चौलाई, उड़द, राई, प्याज, लहसुन, गोभी, गाजर, मूली, दाल, तिल का तेल और नागरमोथा आदि का त्याग करना चाहिए. इन सब चीजों का सेवन इस महीने के दौरान आपके द्वारा किए गए पुण्य को समाप्त कर देगा. अधिक मास के दौरान इन सब चीजों सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए.
2. मलमास में न करें कोई शुभ कार्य
हिंदू धर्म में मलमास को शुभ समय नहीं माना जाता है. ऐसे में मलमास के दौरान किसी भी तरह के मांगलिक कार्य पूरी तरह से वर्जित होते हैं. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, मलमास में मुंडन, विवाह, गृहप्रवेश, नया घर खरीदना, नामकरण या किसी भी तरह की नई चीज नहीं खरीदनी चाहिए.
3. तामसिक भोजन से बनाएं दूरी
मलमास में पूजा पाठ का खास महत्व होता है, इसलिए इस माह में तामिसक चीजों से दूर रहना चाहिए. मलमास के दौरान लहसुन, प्याज, मांस, मछली, शराब समेत किसी भी तरह के नशीली चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए.
4. तुलसी से जुड़ी ये गलतियां न करें
तुलसी के पत्ते के बिना विष्णु जी की पूजा अधूरी होती है. भगवान नारायण को तुलसी अति प्रिय है, इसलिए अधिकमास के दौरान तुलसी से जुड़ी गलतियां भूलकर भी न करें. मलमास के दौरान तुलसी की पूजा काफी फलदायी मानी जाती है.
5. न करें किसी भी व्रत का प्रारंभ
कहते हैं मलमास में कोई भी शुभ या नए कार्य को आरंभ नहीं करना चाहिए. ऐसे ही मलमास के दौरान किसी भी तरह का व्रत शुरू नहीं करें और नहीं न व्रत का उद्यापन करें. वरना आपको पूजा और व्रत का उचित फल नहीं मिलेगा.
6. नया कारोबार भूलकर भी न करें शुरू
मलमास में नया कारोबार बिल्कुल भी न शुरू करें. वरना आपको लाभ की जगह बड़ी हानि हो सकती है. इसके अलावा मलमास में किसी भी तरह के निवेश करने से भी बचें.
7. मलमास के दौरान नया घर भी न खरीदें
मलमास में नया घर खरीदने से भी बचना चाहिए. इसके साथ ही जमीन को खरीदना और बेचना भी मलमास में शुभ नहीं माना जाता है. तो इस माह के दौरान न घर खरीदे और न उसका निर्माण शुरू करें.
8. बिस्तर का कर दें त्याग
मलमास के दौरान नीचे भूमि पर सोना फलदायी माना जाता है. तो इस अवधि में बिस्तर यानी बेड पर सोने से बचें. वहीं कहते हैं कि मलमास में केवल एक ही समय भोजन करना चाहिए. ऐसे में संभव हो तो एक बार भोजन करें.
9. किसी के लिए न लाएं गलत विचार
मलमास में अशुभ प्रभावों से बचने के लिए दान-पुण्य करें. वहीं किसी भी व्यक्ति के लिए अपने मन में कोई भी गलत विचार न लाएं. मलमास के दौरान जितना संभव हो जरूरतमंदों की मदद करें. सच्चे मन वालों पर ईश्वर की कृपा हमेशा बनी रहती है.
10. बासी भोजन का न करें सेवन
मलमास के दौरान बासी भोजन का सेवन भी नहीं करना चाहिए. मलमसा दौरान गेहूं, चावल, सफेद धान, मूंग, जौ, तिल, मटर, बथुआ, सामक, ककड़ी, केला, घी, कटहल, आम, पीपल, जीरा, सोंठ, इमली, सुपारी, आंवला, सेंधा नमक आदि का सेवन करना चाहिए.
Also Read: Sawan 2023 Malmas: क्या है मलमास या अधिकमास?, ये कब आता, जानिए इसका पौराणिक आधार व महत्व
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )