पीएम की मौजूदगी में शहीद औरंगजेब के पिता BJP में होंगे शामिल, बोले- मोदी की नीतियों से प्रभावित हूं

शौर्य चक्र विजेता शहीद सैनिक औरंगजेब के पिता मोहम्मद हनीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 3 फरवरी को जम्मू के दौरे के दौरान बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. राइफलमैन औरंगजेब को 14 जून, 2018 में कश्मीर में आतंकवादियों ने अगवा कर बर्बरता से मार दिया था.शहादत के बाद उनके परिवार के प्रति पूरे देश में सहानुभूति की लहर दौड़ गई थी.


शहीद औरंगजेब का परिवार पुंछ जिले में रहता है. उनके पिता मोहम्मद हनीफ भी पूर्व सैनिक हैं और पूरे परिवार में आतंकवाद से लड़ने और देशभक्ति का जज्बा कूट-कूट कर भरा है. सूत्रों के अनुसार मोहम्मद हनीफ से बीजेपी के नेता मिल चुके हैं और उन्हें पार्टी में शामिल होने का प्रस्ताव दे चुके हैं. उनका नाम स्वीकृति के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पास भेजा गया है.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनका कहना है कि वह पीएम मोदी की गरीबों के लिए बनाई गई नीतियों से प्रभावित हैं. वे पीएम मोदी के साथ मिलकर देश से आतंकियों को भगाना चाहते हैं इसलिए बीजेपी में शामिल होने का फैसला लिया


14 जून 2018 को ईद की छुट्टी पर घर जा रहे सेना के जवान औरंगजेब का आतंकवादियों ने पहले पुलवामा के कालम्पोरा से अपहरण किया और उसके बाद गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. ईद के इस मौके पर पुंछ के रहने वाले औरंगजेब के पैतृक गांव सलानी में अजीब सा सन्नाटा पसर गया था.


बीजेपी ने मोहम्‍मद हनीफ के फैसले का स्‍वागत किया है. पार्टी का कहना है कि उनके आने से राष्‍ट्रवादी ताकतों का हौंसला बढेगा. बता दें कि पीएम मोदी अपनी रैली के दौरान जम्‍मू कश्‍मीर से जुड़ी कई परियोजनाओं और विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे.


बता दें कि औरंगजेब के चाचा को भी 2004 में आतंकवादियों ने मार डाला था. औरंगजेब के कुल 6 भाई हैं (औरंगजेब और एक भाई सेना में, जबकि बाकी चार पढ़ रहे हैं). औरंगजेब के पिता खुद सेना से रिटायर हुए हैं.


Also Read: क्या भारतीय बजट से जुड़ी यह खास बातें जानते हैं आप? जानिए बस एक क्लिक में


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )