मायावती ने फिर उठाया ईवीएम का मुद्दा, बोलीं- धांधली करके चुनाव जीतना चाहती है BJP

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के लिए गुरुवार को 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान हुआ. मतदान के साथ ही इस पर सवाल उठने भी शुरू हो गए हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करके इस मतदान पर सवाल उठाए. सत्ताधारी बीजेपी को इस लोकसभा चुनाव में आम जनता द्वारा बुरी तरह से नकारे जाने का ही परिणाम है कि अब बीजेपी वोट से नहीं बल्कि नोटों से, ईवीएम की धांधली से, पुलिस/प्रशासन तंत्र के दुरुपयोग से, ईवीएम में चुनाव कर्मचारियों से ही बटन दबवाकर आदि धांधलियों से चुनाव जीतना चाहती है.


उन्होने लिखा कि सत्ताधारी बीजेपी को इस लोकसभा चुनाव में आमजनता द्वारा बुरी तरह से नकारे जाने का ही परिणाम है कि अब बीजेपी वोट से नहीं बल्कि नोटों से, ईवीएम की धांधली से, पुलिस/प्रशासन तंत्र के दुरुपयोग से, ईवीएम में चुनाव कर्मचारियों से ही बटन दबवाकर आदि धांधलियों से चुनाव जीतना चाहती है.



मायावती ने आगे लिखा कि यदि देश के लोकतंत्र में आमजनता की आस्था को बचाए रखना है तो फिर चुनाव आयोग की यह संवैधानिक जिम्मेदारी बनती है कि वह इन बातों को गंभीरतापूर्वक संज्ञान ले, तत्काल आवश्यक उपाय करे. ताकि अगले सभी चरण के चुनाव स्वतंत्र व निष्पक्ष हो सके. यदि देश के लोकतंत्र में आमजनता की आस्था को बचाए रखना है तो फिर चुनाव आयोग की यह संवैधानिक जिम्मेदारी बनती है कि वह इन बातों को गंभीरतापूर्वक संज्ञान ले और तत्काल आवश्यक उपाय करे ताकि अगले सभी चरण के चुनाव स्वतंत्र व निष्पक्ष हो सके.


Also Read: 12वीं पास स्मृति ईरानी को मोदी सरकार ने बनाया शिक्षा मंत्री, हलफनामे से हुआ खुलासा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )