मेरठ: अखिलेश ने जनसभा को किया संबोधित, बोले- पहले ही चरण में BJP की फिल्म हो गई फ्लॉप

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) शनिवार को मेरठ (Meerut) जनपद पहुंचे। यहां उन्होंने हापुड़ रोड के नजदीक बिजली बंबा बाईपास के पास आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला।

पश्चिम की हवा ने सब पलट दिया

सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि पश्चिम की हवा ने सब पलट दिया है। भारतीय जनता पार्टी की फिल्म पहले ही शो में फ्लॉप हो गई है। अब कोई इनकी घिसी पिटी कहानी नहीं सुनना चाहता। कोई इनके डायलॉग नहीं सुनना चाहता। ना कोई इन्हें वोट देना चाहता है।

Also Read: UP: पल्लवी पटेल को बड़ा झटका, अपना दल (कमेरावादी) को ‘लिफाफा’ चुनाव चिन्ह आवंटित करने की मांग वाली याचिका खारिज

सपा मुखिया ने कहा कि माहौल बन गया है। यह क्रांति की धरा है। भाजपा से भी आजादी चाहती है। कहा कि यह धरती भाजपा से भी आजादी दिलाएगी। मुख्यमंत्री इतने घबराए हुए हैं कि मेरठ छोड़ने का नाम नहीं ले रहे। पता चला है कि कई बार आ चुके हैं। अभी भी मेरठ नहीं छोड़ रहे।

Also Read: गाजियाबाद: चुनावी जनसभा में सीएम योगी ने कहा- हम चौधरी चरण सिंह के सपनों को साकार कर रहे हैं…

उन्होंने कहा कि हिसाब मांग लिया तो यूपी छोड़ना पड़ेगा। अखिलेश ने कहा कि भाजपा का सफाया होगा। भाजपा वाले अब गारंटी लेकर आए हैं। यह गारंटी नहीं घंटी है। हमारे पास बाबा भीमराव आंबेडकर की संविधान की गारंटी है। हमें उसे अपनाना है। भाजपा सरकार की गारंटी तो घंटी है। हमारी इंडिया गठबंधन की सरकार आई तो अग्निवीर योजना खत्म कर देंगे। हम पूरी नौकरी देंगे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )