UP: CM योगी ने यूपी बोर्ड एग्जाम में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई, कहा- आप सभी नए उत्तर प्रदेश का स्वर्णिम भविष्य हैं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने यूपी बोर्ड की दसवीं और 12वीं की परीक्षाओं (UP Board Results) में उत्तीर्ण छात्र एवं छात्राओं को बधाई दी है। सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और गुरुजनों को हार्दिक बधाई। सीएम योगी ने कहा कि आप सभी नए यूपी का स्वर्णिम भविष्य हैं।

55 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने दी थी परीक्षा

सीएम योगी ने कहा कि ऐसे ही परिश्रम, लगन और धैर्य के साथ आप सभी जीवन की हर परीक्षा में सफल हों, यही कामना है। मां शारदे की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे। दरअसल, शनिवार को यानी आज यूपी बोर्ड के दसवीं और 12वीं का परिणाम जारी हो गया है।

हाई स्कूल का रिजल्ट 89.55% रहा है और इंटरमीडिएट का 82.60% है। 55 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। 12वीं में सीतापुर के शुभम वर्मा ने और 10वीं की परीक्षा में प्राची निगम ने टॉप किया है। इस बार उत्तर प्रदेश बोर्ड की 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच दसवीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की गई थीं।

Also Read: UP Board Results: यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी, 10वीं में प्राची निगम और 12वीं में शुभम वर्मा ने किया टॉप

हाई स्कूल और इंटर को मिलाकर कुल 55 लाख 25 लाख 308 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। हाईस्कूल में कुल 29 लाख 99 हजार 507 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। वहीं दूसरी ओर इंटरमीडिएट में 25 लाख 25 हजार 801 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। हालांकि नकल की सख्ती के चलते कुल 3 लाख 24 हजार 08 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )