Home Politics यूपी: इन सीटों पर उम्मीदवार बदलेगी BJP! वरुण-मेनका में से एक को...

यूपी: इन सीटों पर उम्मीदवार बदलेगी BJP! वरुण-मेनका में से एक को मौका, पीलीभीत से इन्हें मिल सकता है टिकट

Lok Sabha Election 2024

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में उत्तर प्रदेश की 25 सीटों पर उम्मीदवारों (BJP Candidates) के चयन पर मंथन किया गया। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी की मौजूदगी में हुई मीटिंग के दौरान बीजेपी के साथ सहयोगी दलों को दी जाने वाली लोकसभा सीटों पर भी चर्चा की गई।

मौजूदा सांसदों के कटेगा टिकट

बताया जा रहा है कि बाराबंकी लोकसभा सीट पर नया उम्मीदवार उतारा जा सकता है। वहीं, एनडीए की सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) को उनकी पुरानी सीट मिर्जापुर व राबर्टसगंज (सुरक्षित) सीट ही दी जाएगी। कुछ मौजूदा सांसदों का टिकट काट कर नए चेहरों को देने की भी चर्चा हुई।

Also Read: गोंडा: नगर पालिका परिषद अध्यक्षा उजमा राशिद के खिलाफ FIR दर्ज, शत्रु संपत्ति पर अवैध कब्जा मामले में हुई कार्रवाई

बता दें कि भाजपा ने अब तक यूपी में लोकसभा के 51 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। दो सीटें रालोद और एक सीट सुभासपा को दी गई है। जबकि दो सीट अपना दल (एस) को दी जानी है। ऐसे में भाजपा के कोटे की शेष बची 24 सीटों पर उम्मीदवार तय करने को लेकर सोमवार को भाजपा के केन्द्रीय कार्यालय में बैठक बुलाई गई थी।

इसके अलावा बाराबंकी सीट से उम्मीदवार बनाए गए उपेन्द्र रावत से जुड़ा आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद उनके स्थान पर दूसरा उम्मीदवार उतारने पर भी चर्चा हुई। बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, महामंत्री (संगठन ) धर्मपाल के अलावा दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक भी मौजूद रहे।

Also Read: UP: सपा नेता रामगोपाल यादव ने ‘इलेक्टोरल बॉन्ड’ को बताया दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला, बोले- लोगों को डराकर चंदा वसूल रही BJP

वहीं, पार्टी सूत्रों का कहना है कि पार्टी वरुण के बजाय मेनका को सुल्तानपुर से उतारने पर विचार कर रही है। जबकि पीलीभीत से जितिन प्रसाद और केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा के नाम पर चर्चा हुई। इसी प्रकार बरेली से संतोष गंगवार के स्थान पर महापौर उमेश गौतम और हरिशंकर गंगवार के नाम पर विचार किया गया।

इन सीटों पर भी बदल सकते हैं प्रत्याशी

सूत्रों के मुताबिक, बाराबंकी लोकसभा सीट पर वर्तमान सांसद उपेंद्र रावत की जगह पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष शशांक कुशमेश को चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है। वहीं, रायबरेली से समाजवादी पार्टी के एमएलए मनोज पांडेय और कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह की पत्नी केतकी देवी सिंह या फिर उनके पुत्र करण भूषण सिंह को लड़ाया जा सकता है।

Also Read: UP: कोर्ट ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ केस दर्ज करने का दिया आदेश, हिंदू देवी-देवताओं पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

उधर, मेरठ सीट पर अभिनेता अरुण गोविल, कुमार विश्वास और कैंट विधायक अमित अग्रवाल और गाजियाबाद सीट पर मौजूदा सांसद जनरल वीके सिंह के साथ ही अनिल अग्रवाल या अनिल जैन के नाम पर भी चर्चा हुई। प्रयागराज से पूर्व नौकरशाह संजय मिश्रा और अभिलाषा नंदी तो गाजीपुर से मनोज सिन्हा के बेटे अभिनव सिन्हा के नाम पर चर्चा हुई। देवरिया से वर्तमान सांसद रमापति राम त्रिपाठी को एक बार फिर मौका मिल सकता है। उधर, बलिया से नीरज शेखर या फिर आनंद स्वरूप शुक्ला को उतारा जा सकता है।

वहीं, कानपुर सीट से वर्तमान सांसद सत्यदेव पचौरी की पुत्री नीतू सिंह और सतीश महाना के नाम पर विचार हुआ और मैनपुरी सीट पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को उतारने की बात कही जा रही है। उधर, सहारनपुर लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री सुरेश राणा व राघव लखन पाल के नाम की चर्चा है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange