NRC विवाद : ममता बनर्जी समेत आठ लोगों पर सांप्रदायिक तनाव पैदा करने का आरोप, एफआईआर दर्ज

 

असम में एनआरसी मुद्दे पर सांप्रदायिक सद्भावना को नुकसान पहुंचाने के आरेाप में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ आठ लोगों के खिलाफ गुवाहाटी के गीतानगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. एफआईआर दर्ज कराने वाले शिकायतकर्ता ध्रुवज्‍योति तालुकदार ने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी ने असम में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने और एनआरसी की शांतिपूर्ण प्रक्रिया को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है.

 

Also Read : ममता को NRC का विरोध करना पड़ा महंगा, दो नेताओं ने छोड़ी पार्टी

 

शिकायतकर्ता के मुताबिक 30 जुलाई को ममता बनर्जी ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के जरिए असम एनआरसी मुद्दे पर तीखी बयानबाजी की, जिससे लोगों में गुस्‍सा भड़का. ममता बनर्जी ने पूरे मामले को सांप्रदायिक रंग देने की भी कोशिश की. मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में धारा 144 लगाई गई थी, इसके बावजूद टीएमसी नेता महुआ मैत्रा,एफ हकीम, ए घोष, एन हक, रतना डे नाग, के दस्‍तीदार और एस रॉय ने इलाके का दौरा किया और लोगों को असम एनआरसी मुद्दे पर भड़काने की कोशिश की.

 

Also Read : NRC विवाद : त्रिपुरा गवर्नर बोले, भारत में दाखिल होने वाले मुसलमान शरणार्थी नहीं

 

गौरतलब है कि सिविल वॉर की चेतावनी देते हुए ममता बनर्जी ने कहा था कि बंगाली ही नहीं अल्पसंख्यकों, हिंदुओं और बिहारियों को भी एनआरसी से बाहर रखा गया है.

 

Also Read : NRC विवाद: गिरिराज सिंह बोले- असम के बाद अब बंगाल की बारी

 

40 लाख से ज्यादा लोगों जिन्होंने कल सत्ताधारी पार्टी के लिए वोट किया था आज उन्हें अपने ही देश में रिफ्यूजी बना दिया गया है. ममता ने कहा, ‘वे लोग देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. यह जारी रहा तो देश में खून की नदियां बहेंगी, देश में सिविल वॉर शुरू हो जाएगा.’

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )