गिरफ्तारी के बाद वायरल हुए राज कुंद्रा के पुराने ट्वीट्स, ‘Porn Vs Prostitution’ को लेकर कही थी ये बात

बॉलीवुड: बीती रात ही मुंबई क्राइम ब्रांच राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद से लगातार मीडिया में उनके बारे में तरह तरह की बातें सामने आ रही है. दरअसल, अब उनके कुछ पुराने ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं, जिंसमे उन्होंने एडल्ट फिल्मों के बारे में ट्वीट किया था. बता दें कि एक्ट्रेस के पति पर आरोप है कि वो अश्लील फिल्में बनाने और रिलीज करने से जुड़े एक मामले में ‘मुख्य साजिशकर्ता’ हैं.


वेश्यावृत्ति और अश्लील फिल्मों पर उठाया था सवाल

जानकारी के मुताबिक, राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद उनका एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है. जिसमें वेश्यावृत्ति और अश्लील (Prostitution and Porn) की वैधता पर सवाल उठाया गया था. अपने पहले ट्वीट में राज कुंद्रा ने सवाल किया था कि कैमरे के सामने एडल्ट फिल्म बनाने के लिए किसी को भुगतान करना कानूनी क्यों है और जिस्मफरोशी एडल्ट फिल्म से कैसे अलग है. राज कुंद्रा ने यह सवाल साल 2012 में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए किया था. इतना ही नहीं उन्होंने भारतीय कलाकारों और राजनेताओं को लेकर भी टिप्पणी की थी.


किये थे ये ट्वीट

29 मार्च 2012 के ट्वीट में, राज कुंद्रा ने सवाल किया कि किसी को कैमरे पर सेक्स के लिए भुगतान करना कानूनी क्यों? इस दौरान उन्होंने यह भी पूछा कि वेश्यावृत्ति अश्लील से अलग कैसे है? राज कुंद्रा ने अपने दुसरे ट्वीट में लिखा था, ‘ठीक है तो यहां एडल्ड बनाम जिस्मफरोशी है. कैमरे के सामने एडल्ट फिल्म बनाने के लिए किसी को भुगतान करना कानूनी क्यों है? यह एक दूसरे से कैसे अलग है ??’ राज कुंद्रा ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, भारत: अभिनेता क्रिकेट खेल रहे हैं, क्रिकेटर राजनीति कर रहे हैं, राजनेता एडल्ड फिल्मों देख रहे हैं और एडल्ट स्टार अभिनेता बन रहे हैं….! सोशल मीडिया पर यह सभी ट्वीट्स तेजी से वायरल हो रहे हैं.


लगा है ये आरोप

गौरतलब है कि बीती रात राज कुंद्रा को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया. राज पर अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें कुछ ऐप पर दिखाने का आरोप है. राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच के प्रॉपर्टी सेल में लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया. बता दें कि फरवरी 2021 में राज कुंद्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई थी. क्राइम ब्रांच ने कहा है कि राज कुंद्रा इस पूरे मामले के मास्टर माइंड हैं. राज कुंद्रा और उनके ब्रिटेन में रह रहे भाई ने केनरिन नाम की एक कंपनी बनाई है. जिसपर पोर्न फिल्में दिखाई जाती हैं. फिल्मों के वीडियो भारत में शूट किए जाते थे और वी ट्रांसफर के जरिए उन्हें विदेश भेजा जाता था.


also read: Porn फिल्में बनाने के आरोप में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा गिरफ्तार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )