जानना चाहते हैं WhatsApp पर आया मैसेज रियल है या फेक?, तो फॉलो करें ये स्टेप्स

टेक्नोलॉजी: जहां एक तरफ सोशल मीडिया का इस्तेमाल लोगों को जागरूक करने के लिए किया जाता है, इसके कई फायदे भी हैं। वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर ही अफवाहों का सिलसिला तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में भारत सरकार का एक ऐसा टूल है जिसमे आप व्हाट्सएप पर आने वाली फेक न्यूज का पता लगा सकते हैं। दरअसल, भारत सरकार भी पीआईबी फैक्ट चैक का टूल देती है। तो आज जानते है कि आप इस सर्विस की मदद से WhatsApp पर आने वाले मैसेज, फोटो, या खबर की सत्यता का पता लगा सकते है।


फैक्ट चेक करने से पहले ये चीजें होना है जरूरी

फैक्ट चेक करने के लिए आपके पास ई मेल एड्रेस जिसे आप इस्तेमाल कर रहे हो, इंटरनेट कनेक्टिविटी, रिफरेंस मेटेरियल खबर के लिए जैसे WhatsApp का स्क्रीनशॉर्ट, वॉइस रिकॉर्डिंग आदि होना बेहद जरूरी है।


ऐसे करें रजिस्टर्ड

– सबसे पहले पीआईबी फैक्ट चैक पोर्टल पर जाए https://factcheck.pib.gov.in/ यहां आपको भाषा चयन करना होगा, उसके बाद अपना ईमेल आईडी शेयर करने के साथ दिया गया कैपचा कोड एंटर करके इसे सब्मिट करना होगा।


– इसके बाद आपके ईमेल पर आया हुआ ओटीपी को इसमें डालना होगा और सब्मिट करना होगा।


– अगले स्टेप में आपके सामने एक बॉक्स खुलेगा जिसमें आपको आपका नाम, ईमेल, आईडी, खबर की कैटिगरी और जिस खबर को चैक करवाना चाहते है उसके बारे में डिस्क्राइब करना होगा। यहां उस खबर को कॉपी करना होगा और साथ में रिफरेंस मटेरियल को अपलोड। इसमें फोटो, वीडियो, ऑडियो क्लिप्स भी आप अपलोड कर सकते है।


– एक बार यह जानकारी अपलोड करने के बाद इसे वेरिफिकेशन के लिए सब्मिट करना होग। जिसके बाद पीआईबी उसमें फैक्ट चैक करेगा और जो भी नतीजा आएगा, मसलन यदि वो खबर सही है तो सही और गलत है तो गलत का आपके द्वारा दिए गए ई-मेल पर आपको इसकी सूचना दे देगा।


Also Read: अब आरोग्य सेतु एप पर मिलेगी प्लाज्मा डोनर की लिस्ट, नया अपडेट लाने की तैयारी शुरू


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )