करोड़ों किसानों के लिए काम की खबर, अब इस प्रक्रिया के बिना नहीं आएगी PM Kisan की 10वीं किस्‍त, अटक जाएगा पैसा

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत जल्द ही देश के लाखों किसानों के खातों में 10वीं किस्त (10th Intallment) आने को है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. आने वाली किस्त के लिए मोदी सरकार (Modi Government) ने योजना में बड़ा बदलाव किया है. बता दें अब सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए e-KYC पूरी करानी होगी.

रजिस्टर्ड किसानों को भी करानी होगी e-KYC 
बता दें, सरकार ने पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए e-KYC को अनिवार्य कर दिया है. अगर कोई किसान ई-केवाईसी नहीं कराता तो उसकी किस्त को रोका जा सकता है. जिन किसानों को योजना के तहत अब तक 9 किस्त मिल चुकी हैं,उन्हें भी e-KYC करानी होगी. वरना इस बार उनकी भी किस्त रुक जाएगी.

जानें क्या है प्रोसेस?
पोर्टल पर कहा गया है कि आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण के लिए किसान कॉर्नर में ईकेवाईसी विकल्प पर क्लिक करें और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क करें. हालांकि, आप इसे घर बैठे ही अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर की मदद से इसे पूरा कर सकते हैं.
1. इसके लिए सबसे पहले आप https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं.
2. दाएं हाथ पर आपको इस तरह के टैब्स मिलेंगे. सबसे ऊपर eKYC लिखा मिलेगा. इस पर क्लिक करें.

लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
1. पहले पीएम किसान (PM Kisan) की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
2. यहां आपको राइट साइड पर ‘Farmers Corner’ का ऑप्शन मिलेगा.
3. यहां ‘Beneficiary List’ के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद नया पेज खुल जाएगा.
4. नए पेज पर अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव की डिटेल भरें.
5. इसके बाद Get Report पर क्लिक करें. यहां आपको पूरी लाभार्थियों की लिस्ट मिल जाएगी.

ऐसे चेक करें अपनी किस्त का स्टेटस
1. भुगतान की स्थिति की जांच करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
2. यहां होमपेज के दायीं ओर मौजूद किसान कॉर्नर पर क्लिक करें.
3. वहां लाभार्थी की स्थिति विकल्प चुनें और आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
4. यहां आधार कार्ड नंबर, खाता संख्या या मोबाइल नंबर दर्ज कर डेटा प्राप्त करें पर क्लिक करें.
5. अंत में आपके सामने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भुगतान की स्थिति आ जाएगी.

क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) योजना के तहत, लाभार्थी किसान परिवारों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. यह 2000 रुपये की 3 किस्तों में प्रत्येक 4 माह में प्रदान किया जाता है. धनराशि को सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है. ताकि किसान को खेती करने के समय आर्थिक मदद मिल सके.

ऐसे कर सकते हैं आवेदन
योजना का लाभ लेने के लिए आप जनसुविधा केंद्र/सीएससी सेंटर पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही पीएम किसान योजना की अधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके अलावा फॉर्म भरकर खंड विकास अधिकारी, एसडीएम, जिला परिवीक्षा अधिकारी, उपमुख्य परिवीक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते हैं.

Also Read: Saryu Nahar National Project: 50 सालों से अटकी सरयू परियोजना अब हुई पूरी, जानिए कैसे बदलेगी पूर्वांचल के 29 लाख किसानों की जिंदगी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )