पीएम नरेंद्र मोदी ने RBI गर्वनर पद से इस्तीफ़ा देने वाले उर्जित पटेल की कुछ यूं की तारीफ

भारतीय रिजर्ब बैंक के गवर्नर पद से इस्तीफा देने वाले उर्जित पटेल को बेदाग निष्ठा वाला पेशेवर अर्थशास्त्री बताते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि उन्होंने बैंकिंग प्रणाली को अफरातफरी से निकालकर व्यवस्थित एवं अनुशासित बनाने का काम किया .

 

पीएम मोदी  ने ट्वीट किया, ‘डा. उर्जित पटेल एक पेशेवर व्यक्ति है जिनकी निष्ठा बेदाग हैं. उन्होंने रिजर्व बैंक आफ इंडिया में डिप्टी गवर्नर और गवर्नर के दायित्व में करीब 6 वर्षों तक काम किया. वह अपने पीछे महान विरासत छोड़ गए है. हमें उनकी कमी महसूस होगी.’

 

 

पीएम मोदी ने अपने एक और ट्वीट में लिखा कि ‘उर्जित पटेल उच्च क्षमता के अर्थशास्त्री हैं, जिनकों आर्थिक विषयों से जुड़े सूक्ष्म मुद्दों पर गहरी समझ है. उन्होंने बैंकिंग प्रणाली को अफरातफरी से निकाल कर व्यवस्थित रूप में बढ़ाने का काम किया एवं अनुशासन सुनिश्चित किया. उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में आरबीआई ने वित्तीय स्थिरता कायम की’.

 

 

बता दें, रिजर्व बैंक और सरकार के बीच पिछले कुछ समय से तनानती चल रही थी. सरकार के सेक्शन 7 के उपयोग करने को लेकर ये तनातनी चल रही थी. उर्जित पटेल के इस्तीफे की बात पहले भी सामने आई थी तब सरकार ने बयान जारी कर कहा कि रिजर्व बैंक स्वायत्तता रिजर्व बैंक के एक्ट के तहत जरूरी है. उर्जित पटेल ने कहा है कि उन्होने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है. उर्जित पटेल ने अपने पद से तुरंत इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक में काम करना सम्मान की बात है.

 

Also Read: सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, NPS में 14 फीसदी का योगदान देगी सरकार

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )