उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी सेकुलर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने अपनी नई पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (पीएसपी) का निर्वाचन आयोग में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर दिया है। ऐसे में शिवपाल यादव ने साफ किया है कि वह 2019 के लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर ही अपने प्रत्याशी उतारेंगे।
ये होगा शिवपाल की पार्टी का चुनाव चिन्ह
अभी हाल ही में शिवपाल ने समाजवादी सेकुलर मोर्चा का गठन किया था। साथ ही प्रदेश की सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारने की भी बात कही थी। ऐसे में अपनी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के लिए शिवपाल ने निर्वाचन आयोग से कार, मोटर साइकिल या चक्र चुनाव चिह्न की मांग की है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही चुनाव आयोग शिवपाल की पार्टी के चुनाव चिन्ह पर फैसला ले सकता है। बताया जा रहा है कि सेक्युलर मोर्चा बनाने से पहले ही शिवपाल सिंह ने राजनीतिक दल के रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस शुरू कर दी थी।
Also Read : शिवपाल ने दिया मुलायम को बड़ा ऑफर, अखिलेश की बढ़ी परेशानी
बता दें कि शिवपाल ने अपने दल का पंजीकरण प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नाम से कराया है। 24 सितंबर को वह निर्वाचन आयोग में इसी वजह से गए थे। उन्होंने आयोग से जो चुनाव चिन्ह मांगे हैं उनमें कार, मोटर साइकिल व चक्र शामिल हैं। गौरतलब है कि 2017 विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी कुनबे मे छिड़ी रार के दौरान भी मोटर साइकिल सिंबल की मांग उठी थी। जिसके बाद सपा को चिन्ह मिल जाने के बाद भी शिवपाल सिंह के नए दल बनाने की अटकलें लगाई जा रहीं थी।
मोटरसाइकिल हो सकती है चुनाव चिन्ह
समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के सूत्रों की मानें तो पीएसपी को मोटरसाइकिल चुनाव चिन्ह मिलने की उम्मीद है। वहीं, शिवपाल ने लोक सभा की सभी 80 सीटों पर प्रत्याशी उतारने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने मुलायम सिंह यादव को अध्यक्ष पद और मैनपुरी से पार्टी टिकट पर चुनाव लड़ने का ऑफर भी दिया है। फिलहाल शिवपाल का दावा है कि वे समाजवादी पार्टी में उपेक्षित नेताओं और छोटे दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे।
Also Read: शिवपाल का अखिलेश पर इशारों-इशारों में हमला, काम से बड़ा होता है इंसान पद से नहीं
शिवपाल का कहना है कि कई छोटी पार्टियां उनके साथ हैं। शिवपाल यादव अभी जसवंतनगर से सपा के विधायक हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले दिए गए बयान में शिवपाल ने कहा था कि परिवार और समाजवादी परिवार को जोड़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्हें बेइज्जत किया गया। उन्होंने भाजपा के संपर्क में रहने की बातों को सिरे से खारिज किया था।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )