फर्रुखाबाद में एमएलसी चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से पूरी हो गयी. सुरक्षा के लिहाज से फर्रुखाबाद कलेक्ट्रेट के आस-पास भारी पुलिस बल लगाया गया था. इस चुनाव में भी भाजपा का खेमा मजबूत रहा. जिसको लेकर बीजेपी नेताओं और समर्थकों में उत्साह देखने को मिल रहा है. इटावा फर्रुखाबाद स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद सदस्य चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार प्रांशु दत्त द्विवेदी ने बंपर जीत दर्ज की. भाजपा उम्मीदवार प्रांशु दत्त द्विवेदी भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हैं.
3482 वोटों से जीता चुनाव
जानकारी के मुताबिक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुभाष चंद प्रजापति ने बताया कि मतगणना के लिए 7 टेबिल लगाई गईं थी. प्रत्येक टेबल पर एक राउंड में 250 वोटों की गिनती हुई. एमएलसी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष प्रियांशु दत्त द्विवेदी को प्रत्याशी बनाया था. वहीं समाजवादी पार्टी ने मोहम्मदाबाद के चेयरमैन हरीश यादव को प्रत्याशी बनाया था. जबकि निर्दलीय तौर पर नरेंद्र सिंह सिंह मैदान में थे. सभी को हराते हुए भाजपा उम्मीदवार प्रांशु दत्त द्विवेदी ने एमएलसी चुनाव में 4139 वोट हासिल किए. मतगणना समाप्त होने पर जिला प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार भाजपा प्रत्याशी प्रांशुदत्त द्विवेदी 3482 मतों से चुनाव जीत गए हैं.
कौन हैं प्रांशू द्विवेदी ?
गौरलतब है कि, भाजपा के कद्दावर नेता स्व. ब्रह्मदत्त द्विवेदी के पारिवारिक भतीजे प्रांशुदत्त द्विवेदी ने सक्रिय राजनीति की शुरुआत वर्ष 2002 से युवा मोर्चा का नगर उपाध्यक्ष बनकर की थी. वर्ष 2003 में वह युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बने. इसके बाद कार्यकर्ताओं के बीच उनकी लोकप्रियता बढ़ती गई और उन्हें वर्ष 2005 में युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष बनाया गया. वर्ष 2008 में भाजपा नेतृत्व ने उन्हें कमल क्लब का प्रदेश संयोजक बनाया.
प्रांशु को 2011 में प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा, 2013 में राष्ट्रीय मंत्री युवा मोर्चा और 2018 में प्रदेश सहसंयोजक स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ 2020 जैसे विभिन्न पदों पर दायित्वों की जिम्मेदारी दी गई. इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से उनकी करीबी बढ़ गई. इसके बाद पिछले वर्ष प्रांशुदत्त द्विवेदी को भारतीय युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. अब जब यूपी एमएलसी चुनाव में इटावा-फर्रुखाबाद सीट से भाजपा के प्रांशु दत्त ने जीत दर्ज की है तो एक बार फिर से भाजपाइयों ने जश्न मनाया और मिष्ठान वितरण किया. निर्वाचन अधिकारी ने विजेता प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा है.
इनपुट : अभिषेक गुप्ता
Also Read: UP MLC Election Result: विधान परिषद की 27 सीटों पर काउंटिंग जारी, लगातार बढ़त बनाए हुए है BJP
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )