रायबरेली में नीलगाय से टकराया सिपाही, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम, महकमे में शोक की लहर

उत्तर प्रदेश के रायबरेली (Raebareli) जनपद में नीलगाय की टक्कर से सिपाही की मौके पर ही मौत (Police Constable Death) हो गई है। बताया जा रहा है कि सिपाही अपने किसी काम से बरारा बुजुर्ग गया हुआ था। वहां से लौटते समय अचानक नीलगाय सामने आ गई और उससे टकरा गई, जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान स्थानीन लोगों की मदद से पुलिस ने घायल सिपाही को नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, पूरी घटना गदा गंज थाना क्षेत्र के माधव गांव के पास की है। यहां गदा गंज थाने में तैनात दीवान महेश पाल यादव (Constable Mahesh Pal Yadav) हरदोई जनपद के रहने वाले हैं। वह 2 साल से गदा गंज थाने में तैनात थे और बरारा बुजुर्ग किसी काम से गए हुए थे। वहां से वाप लौटते समय मधवापुर के पास नीलगाय की टक्कर से वह घायल हो गए।

Also Read: UP: योगी सरकार ने 22 IPS अफसरों का किया तबादला, कई जिलों के बदले गए पुलिस कप्तान, देखें लिस्ट

स्थानीय लोगों ने डायल 112 को हादसे सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम आनन-फानन में घायल सिपाही को दीन शाह गौरा नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

गदा गंज थाना प्रभारी ने बताया कि थाने में तैनात एक सिपाही किसी काम से बरारा बुजुर्ग गया हुआ था। वहां से वापस लौट रहा था, उसी समय हादसा हो गया है, जिसमें उसकी मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )