UP: योगी सरकार ने 22 IPS अफसरों का किया तबादला, कई जिलों के बदले गए पुलिस कप्तान, देखें लिस्ट

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने गुरुवार को 22 आईपीएस अधिकारियों का तबादला (22 IPS Transferred) कर दिया है। सरकार ने कई जिलों के पुलिस कप्तानों को भी बदल दिया है। इसमें लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कासगंज, हापुड़, संतकबीरनगर, इटावा समेत अन्य जिले के पुलिस कप्तान शामिल हैं।

इसके साथ ही राजेश सक्सेना सेनानायक 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली, हेमंत कुटियाल एसपी विशेष सुरक्षा लखनऊ, अरविंद मौर्य एसपी ट्रैफिक निदेशालय, अनिरुद्धा कुमार एसपी ग्रामीण मेरठ और मुजफ्फरनगर एसएसपी विनीत जायसवाल को डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध किया गया है।

Also Read: इटावा: बेटे का शव सीने से चिपकाए ASP के पास पहुंचा सिपाही पिता, बोला- छुट्टी मिल जाती तो शायद न जाती बच्चे की जान

वहीं, संतकबीर नगर की पुलिस अधीक्षक को डीसीपी आगरा कमिश्नरेट के पद पर भेजा गया है। संजीव सुमन मुजफ्फरनगर के नए एसएसपी बने हैं। वहीं, डीसीपी प्रयागराज कमिश्ररेट के पद पर तैनात आईपीएस सौरभ दीक्षित को कासगंज का नया एसपी बनाया गया है।

इसी तरह आईपीएस संजय कुमार को इटावा का एसएसपी बनाया गया है। वहीं, लखनऊ की एडिशनल डीसीपी प्राची सिंह को श्रावस्ती जिले का पुलिस कप्तान बनाया गया है। इसी तरह एडिशनल डीसीपी गाजियाबाद कमिश्नरेट इराज राजा को जालौन का एसपी बनाया गया है।

Also Read: आगरा में बेटे ने कड़कड़ाती ठंड में बुजुर्ग मां को घर से निकाला, फिर पुलिस ने किया ऐसा काम की जमकर हो रही प्रशंसा

आईपीएस रवि कुमार डीसीपी गाजियाबाद कमिश्नरेट होंगे। बीबीजीटीएस मूर्ति कानपुर देहात के एसपी बनाए गए हैं। आईपीएस दीपक भूकर डीसीपी प्रयागराज कमिश्नरेट होंगे। वहीं, केशव कुमार को बलरामपुर का नया एसपी बनाया गया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )