सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के विधायकों (SBSP MLAs) ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मुलाकात की। साथ ही राज्यसभा की 10 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर चर्चा भी की। इस दौरान सुभासपा के सभी विधायकों ने एनडीए प्रत्याशी को समर्थन देने की बात कही। इस मौके पर सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) भी मौजूद रहे।
भाजपा ने चुनावी मैदान में उतारे हैं आठ प्रत्याशी
दरअसल, भारतीय जनता पर्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए 8 प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है। इनमें से सात का निर्वाचन तय है, जबकि आठवें प्रत्याशी के लिए मतदान होगा। भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व राज्यसभा सदस्य संजय सेठ को भाजपा ने अपना आठवां उम्मीदवार बनाया है।
वहीं, भाजपा के सात प्रत्याशियों में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह, पूर्व सांसद चौधरी तेजवीर सिंह, प्रदेश पार्टी महासचिव अमरपाल मौर्य, पूर्व राज्य मंत्री संगीता बलवंत, भाजपा के स्पोक्सपर्सन सुधांशु त्रिवेदी, पूर्व एमएलए साधना सिंह और आगरा के पूर्व मेयर नवीन जैन शामिल हैं।
राज्यसभा चुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के सभी माननीय विधायक एनडीए के साथ है ।@SBSP4INDIA (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी) के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @oprajbhar जी सहित सभी माननीय विधायक कल शाम को 5 कालिदास मार्ग लखनऊ स्थित में मुख्यमंत्री आवास पर बैठक कर सभी माननीय… pic.twitter.com/VCMU3tBwFR
— Arun Rajbhar – अरुन राजभर (@ArunrajbharSbsp) February 22, 2024
उधर, समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा के लिए अपने तीन प्रत्याशी मैदान में उतार दिए है। सपा ने जया बच्चन, रामजी लाल सुमन और रिटायर्ड आईएएस आलोक रंजन ने राज्यसभा भेजने की तैयारी की है। इनमें से 2 प्रत्याशियों की जीत तय है, जबकि एक उम्मीदवार के लिए समर्थन जुटाने की कोशिश की जा रही है।
इसी क्रम में बुधवार को सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुई, जिसमें समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया नजर आ रहे थे। बताया जा रहा है कि नरेश उत्तम पटेल ने फोन पर राजा भैया की अखिलेश यादव से बात कराई है। ऐसे में कहा जा रहा है कि राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर बात हुई है। राजा भैया की जनसत्ता दल के उत्तर प्रदेश में 2 विधायक हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )