बॉलीवुड: सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर जल्द ही फिल्म ‘राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला’ से बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस डेब्यू करने जा रही हैं. इस बीच यूलिया वंतूर की फिल्म ‘राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला’ का फर्स्ट पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है. ‘राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला’ के पहले पोस्टर में यूलिया वंतूर कृष्ण की भक्त मीराबाई के अवतार में नजर आ रही हैं. फिल्म में यूलिया वंतूर के साथ जिम्मी शेरगिल लीड रोल में मौजूद हैं. बता दें कि यूलिया इससे पहले रेस 3 में बतौर सिंगर फिल्म का सेल्फिश सॉन्ग गा चुकी हैं.
जी हां फिल्म राधा क्यों गोरी और मैं क्यों काला के फर्स्ट पोस्टर में यूलिया वंतूर पीले रंग की साड़ी और गेरुए कलर का ब्लाउज पहने और गले में गुलाब के फूलों की माला पहने अपनी भक्ति में लीन नजर आ रही हैं. पोस्टर में यूलिया एकदम श्रीकृष्ण की भक्त मीरा की तरह लग रही हैं. इसके अलावा पोस्टर के बैकग्राउंड में बहुत सारे लोगों की परछाई के साथ गीता की कुछ लाइनें भी लिखी हुई नजर आ रहे हैं. यूलिया वंतूर की डेब्यू फिल्म राधा क्यों गोरी मैं काला को प्रेम आर सोनी डायरेक्ट कर रहे हैंं.
Also Read: #MeToo: यौन शोषण आरोप में फंसे साजिद खान पर दिया मिर्जा ने बोला- घटिया आदमी है साजिद
Also Read: #MeToo: साकिब सलीम बोले- उसने मेरी पैंट में हाथ डाला और ## की कोशिश करने लगा…
फिल्म राधा क्यों रोगी मैं क्यों काला के पोस्टर को फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर पर शेयर कर जानकारी दी है. यूलिया वंतूर की यह अपकमिंग फिल्म अगले साल 2019 में रिलीज होगी. रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म राधा क्यों गोरी मैं काला की शूटिंग 3 लोकेशन पर शूट की जाएगी- दिल्ली, मथुरा और पोलेंड.
Also Read: बॉलीवुड के भाईजान भी आये #MeToo के लपेटे में, पूजा मिश्रा ने लगाया सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )