अखिलेश यादव की ओपी राजभर को झाड़-फूंक कराने की सलाह, बोले- उनके अंदर घुस गई है किसी और की आत्मा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) के बीच जुबानी जंग जारी है। इस बीच सपा प्रमुख ने गुरुवार को कहा कि ओम प्रकाश राजभर के अंदर किसी और की आत्मा घुस गई है। अखिलेश यादव ने राजभर को सलाह दी है कि वह अपनी झाड़-फूंक करा लें।

इससे पहले समाजवादी पार्टी ने ओपी राजभर से दो टूक शब्दों में गठबंधन तोड़कर चले जाने को कहा था। सपा ने ओपी राजभर के नाम चिट्ठी जारी करते हुए लिखा था कि ओम प्रकाश राजभर जी, समाजवादी पार्टी लगातार भाजपा के खिलाफ लड़ रही है। आपका भाजपा के साथ गठजोड़ है और लगातार भाजपा को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। अगर आपको लगता है, कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो वहां जाने के लिए आप स्वतंत्र हैं।

Also Read: अखिलेश यादव का योगी सरकार से आग्रह, कहा- मरम्मत के अभाव में बंद पड़े कन्नौज के सोलर प्लांट को कराएं ठीक

वहीं, इस चिट्ठी को लेकर राजभर ने कहा था कि हमें तलाक मंजूर है। इस बारे में ओपी राजभर के बेटे ने भी कहा था कि धन्यवाद है समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव जी को धन्यवाद है… फिर मिलेंगे चलते चलते। सपा से बात बिगड़ने के बाद राजभर ने दलितों और पिछड़ों का मुद्दा उठाते हुए बसपा से नजदीकी बढ़ाने की कोशिश की। उन्होंने मायावती और बसपा की तारीफ भी की लेकिन बसपा की तरफ से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

वहीं, मायावती के भतीजे और बसपा के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद ने ट्वीट कर इशारों ही इशारों में राजभर पर निशाना साधते हुए लिखा कि यूपी की पूर्व सीएम मायावती के शासन, प्रशासन, अनुशासन की पूरी दुनिया तारीफ करती है। कुछ अवसरवादी लोग बहनजी के नाम के सहारे अपनी राजनीतिक दुकान चलाने की कोशिश करते हैं। ऐसे स्वार्थी लोगों से सावधान रहने की जरूरत है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )