अखिलेश यादव का योगी सरकार से आग्रह, कहा- मरम्मत के अभाव में बंद पड़े कन्नौज के सोलर प्लांट को कराएं ठीक

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुधवार को देश के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उन्हें यादव करते हुए योगी सरकार (Yogi Government) से कन्नौज (Kannauj) में उनका सपना पूरा करने का आग्रह किया।

सपा चीफ अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि आज पूर्व राष्ट्रपति डॉक्‍टर एपीजे अब्दुल कलाम साहब की पुण्यतिथि पर उनको याद करते हुए उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार से आग्रह है कि इत्र नगरी कन्नौज में उनके सपने को पूरा करते हुए सपा सरकार के समय जो ‘सोलर प्लांट’ बना और सफलतापूर्वक चल रहा था, वह अब मरम्मत के अभाव में बंद पड़ा है, उसे ठीक करवाएं।

इसके पहले अखिलेश यादव ने बयान जारी कर भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के विभिन्न विभागों में तबादला व नई तैनाती और नमामि गंगे योजना में हुए भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई से होनी चाहिए। पीडब्ल्यूडी सहित विभिन्न विभागों में तबादले के नाम पर हुए भ्रष्टाचार का मुद्दा सपा सदन में उठाएगी।

Also Read: कांवड़ियों पर फूल बरसाने पर ओवैसी ने कसा तंज तो डिप्टी सीएम ने किया पलटवार, बोले- हिंदू-मुसलमान करना ही इनका काम

अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में हर स्तर पर भ्रष्टाचार बढ़ रहा है। तबादले के नाम पर कर्मचारियों व अधिकारियों को परेशान किया जा रहा है। भाजपा सरकार और बीजेपी के लोग महंगाई के लिए जिम्मेदार हैं। विधानसभा चुनाव में भाजपा ने किसानों के ट्यूबवेल का बिजली बिल माफ करने का वादा किया था, लेकिन अभी तक कुछ नहीं किया।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )