Home Crime संभल: हलाला बताकर ससुर ने की 2 बार दरिंदगी, गर्भपात कराने के...

संभल: हलाला बताकर ससुर ने की 2 बार दरिंदगी, गर्भपात कराने के लिए बनाया बंधक

संभल: यूपी के संभल से तीन तलाक के नाम पर युवती से दरिंदगी का बेहद गंभीर का मामला सामने आया है. जहां पीड़ित युवती के शौहर ने उसे तीन तलाक देकर पहले घर से निकाल दिया जब युवती थाने पहुंची तो समझौता के नाम पर ससुर ने हलाला बताकर  2 बार उसकी देह के साथ दरिंदगी की. इस दौरान वह गर्भवती हो गयी तो जबरन उसका गर्भपात कराने की कोशिश की गयी. वहीँ इस मामले पर प्रेमप्रकाश, एडीजी बरेली जोन का कहना है कि तीन तलाक एवं हलाला पीड़िता की संभल में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. एसपी संभल पर जो आरोप लगाए गए थे, उनकी जांच के लिए आईजी मुरादाबाद को निर्देश दिए गए हैं.

 

Also Read: मुरादाबाद: देवर नहीं पंसद तो ससुर से करो ‘हलाला’, तभी होगा निकाह

 

हलाला के नाम पर ससुर ने  की 2 बार दरिंदगी 

मुरादाबाद में थाना मैनाठेर क्षेत्र की युवती का निकाह 7 दिसंबर, 2014 को संभल में थाना नखासा के गांव तुर्तीपुरा के युवक से हुआ था. पति ने 24 दिसंबर, 2015 की रात युवती को घर से निकाल दिया. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पति ने समझौता कर लिया. युवती ससुराल पहुंची तो पति, ससुर और पति के मामा ने कहा कि तलाक हो चुका है, लिहाजा अब हलाला करना पड़ेगा. मना करने के बावजूद आरोपी 2 मौलानाओं को ले आए और जबरन ससुर से जबरन निकाह करा दिया. ससुर ने दो बार उसके साथ दुष्कर्म किया. सुबह ससुर ने कहा कि तलाक हो गया है, इसी बीच वह गर्भवती हुई तो गर्भपात कराने की कोशिश की. ससुराल में बंधक बना लिया तो पुलिस ने मुक्त कराया. इस मामले में उसने डीएम के यहां शिकायत की तो ससुराल वालों ने जान से मारने की धमकी दी.

 

Also Read: हलाला मामले पर तीन तलाक पीड़िता बोली- ‘राहुल गांधी’ के घर जाऊंगी बारात लेकर

 

इस मामले में शुक्रवार को मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी ने एसपी संभल पर आरोप लगाया कि उन्होंने आरोपियों से रुपये ले लिए हैं. इसके चलते पीड़िता की रिपोर्ट नहीं दर्ज की जा रही है. यह मामला मीडिया में सुर्खियां बना तो एडीजी प्रेमप्रकाश के निर्देश पर शनिवार को संभल के थाना नखासा में पीड़िता के पति, ससुर, पति के मामा और दो मौलानाओं के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने और सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई. एसपी संभल पर लगाए गए आरोपों के खिलाफ एडीजी ने आईजी मुरादाबाद को जांच करने के निर्देश दिए हैं.

 

Also Read: बरेली: ससुर से हलाला के बाद महिला ने दिया बच्चे को जन्म, शौहर औलाद रखने को तैयार नहीं

 

एडीजी प्रेमप्रकाश के निर्देश पर संभल के थाना नखासा में तीन तलाक और हलाला पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.  इसमें महिला के पति, ससुर, पति के मामा और दो मौलानाओं को नामजद किया गया है.  एडीजी ने आईजी मुरादाबाद को एसपी संभल के खिलाफ जांच के आदेश भी दिए हैं. इस मामले में रिपोर्ट दर्ज न करने को लेकर मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी ने एसपी पर आरोपियों से साठगांठ के आरोप लगाए थे.

 

Also Read: पहले रेप, फिर निकाह, तीन तलाक और जेठ से जबरन हलाला के बाद घर से निकाला

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange