उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के बाद मेरठ में खुशी मना रहा था शहजाद और उसका पिता मंजूर, हत्यारों के पक्ष में की आतिशबाजी, दोनों गिरफ्तार

राजस्थान के उदयपुर में दर्ज कन्हैयालाल की हत्या (Murder of Kanhaiyalal) को लेकर कुछ अराजक तत्व मेरठ (Meerut) में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। सरूरपुर के मैनापूठी में दर्ज कन्हैयालाल के दोनों हत्यारों के पक्ष में आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया गया। पुलिस ने घर के बाहर आतिशबाजी करने वाले बाप-बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सूत्रों ने बताया कि मैनापूठी निवासी शहजाद (Shahjad) और उसके पिता मंजूर ने मंगलवार की रात अपने घर के सामने आतिशबाजी कर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। इस दौरान गांव के लोग जमा हो गए। उन्होंने तुरंत मामले की शिकायत कंट्रोल रूम में की। इसके बाद पुलिस की पीआरवी ने मौके पर पहुंचकर सरूरपुर पुलिस को सूचित किया।

Also Read: Udaipur Murder: कन्हैयालाल के परिवार के लिए कपिल मिश्रा ने 24 घंटे के भीतर जुटाए 1 करोड़ रूपए, घायल ईश्वर सिंह को भी 25 लाख की मदद का ऐलान

एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि पिता-पुत्र को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के मद्देनजर आइपीसी की धारा 153ए में मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है। इसमें पांच वर्ष तक की सजा का प्रविधान है। गांव में पुलिस बल भी लगा दिया गया है।

बता दें कि भाजपा की पूर्व प्रवक्ता का समर्थन करने पर राजस्थान के उदयपुर में युवक की हत्या के बाद जोन में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल ने जोन के सभी कप्तानों को सतर्कता के आदेश दिए। पैदल पैट्रोलिंग और गहनता से चेकिंग करने के लिए भी कहा गया है।

Also Read: Udaipur Murder: दर्जी कन्हैयालाल के हत्यारों का पाकिस्तान कनेक्शन, कराची में ली थी 15 दिन की ट्रेनिंग, फोन से मिले 10 पाकिस्तानी नंबर

उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि जोन में माहौल बिगाड़ने वालों को कदापि बख्शा नहीं जाएगा। इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली कुछ आइडी चिन्हित की गई है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )