Udaipur Murder: कन्हैयालाल के परिवार के लिए कपिल मिश्रा ने 24 घंटे के भीतर जुटाए 1 करोड़ रूपए, घायल ईश्वर सिंह को भी 25 लाख की मदद का ऐलान

उदयपुर हत्याकांड में जान गंवाने वाले दर्जी कन्हैयालाल (Udaipur Kanhaiya Lal Murder) के अंतिम संस्कार में भारी संख्या में लोग जुटे. भारी पुलिस सुरक्षा के बीच कन्हैयालाल के अंतिम संस्कार का इंतजाम किया गया. कन्हैयालाल का शव निकलने के दौरान उनकी पत्नी ओर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल दिखा. कन्हैयालाल साहू की पत्नी ने आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग की है. कन्हैयालाल परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे, उनके जाने के बाद अब परिजनों पर खाने-पहनने का संकट आ खड़ा है, वहीं इस बीच बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कन्हैयालाल के परिजनों के लिए 1 करोड़ की धनराशि इकट्टा कर ली है. मिश्रा ने कन्हैयालाल को बचाने में घायल हुए ईश्वर सिंह की मदद के लिए भी 25 लाख रूपए देने का ऐलान किया है.

कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा, “जय श्री राम, सभी को धन्यावद, एक करोड़ रूपए इकट्ठा हो गए वो भी 24 घंटे से भी कम समय में, मेरें आंसू नहीं रूक रहे हैं. हिंदू कन्हैयालाल के परिवार के साथ खड़े हैं. हम ईश्वर सिंह को भी 25 लाख देंगे, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. ”

 

रद्द हुआ संकल्प मार्च
इससे पहले भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री और दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता ताजिंदर पाल सिंह बग्गा और कपिल मिश्रा ने उदयपुर की घटना के विरोध में बुधवार शाम 5 बजे राजधानी दिल्ली में संकल्प मार्च का आयोजन रखा था. हालांकि बाद में इसे रद्द कर दिया गया. इसे लेकर कपिल मिश्रा ने कहा, ‘दिल्ली पुलिस से प्राप्त पत्र और बातचीत के आधार पर आज का कार्यक्रम स्थगित किया जा रहा है. हम कानून व्यवस्था के लिए चुनौती नहीं खड़ी करना चाहते, हमारी प्राथमिकता कन्हैयालाल के परिवार को मदद देना है.’ मिश्रा ने कहा कि जनजागरण के कार्यक्रम की घोषणा गुरुवार को की जाएगी.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कन्हैया पर 26 वार, शरीर पर 13 कट

कन्हैया लाल की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपियों ने धारदार हथियारों से कन्हैया पर 26 वार किए थे. उनके शरीर पर 13 कट हैं. इनमें से अधिकतर गर्दन के आसपास हैं. वहीं आरोपियों ने गर्दन को शरीर से अलग करने की भी कोशिश की थी.

दुकान में घुसकर की कन्हैया लाल की हत्या

बता दें, उदयपुर के भूतमहल के पास कन्हैया लाल की सुप्रीम टेलर्स के नाम से दुकान थी. उन्होंने 28 जून, मंगलवार को 6 दिन बाद अपनी दुकान खोली थी. दो युवक मोहम्मद गौस और रियाज कपड़े सिलवाने के बहाने दुकान पर आए. इसी दौरान रियाज ने कन्हैया पर हमला कर दिया, जबकि मोहम्मद गौस वीडियो बनाता रहा. कन्हैया लान का सिर कलम करने के बाद आरोपियों ने वीडियो जारी कर कहा कि उन्होंने इस्लाम के अपमान का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया.

Also Read: Udaipur Murder: दर्जी कन्हैयालाल के हत्यारों का पाकिस्तान कनेक्शन, कराची में ली थी 15 दिन की ट्रेनिंग, फोन से मिले 10 पाकिस्तानी नंबर

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )