बॉलीवुड: एक्ट्रेस व मॉडल पूनम पांडे इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म द जर्नी ऑफ कर्मा को लेकर चर्चा में हैं. जिसमें उनके साथ शक्ति कपूर फिल्म में नजर आने वाले हैं. हाल में ही पूनम पांडे की फिल्म द जर्नी ऑफ कर्मा का दूसरा गाना आओ ना सॉन्ग (Aao Na song) रिलीज हुआ है. इस गाने में पूनम पांडे सेक्सी पोज देती नजर आ रही हैं. साथ ही शक्ति कपूर भी सॉन्ग वीडियो में दिखाई दे रहे हैं.
आओ ना सॉन्ग को लयला शर्मा ने गाया है. इस गाने के लिरिक्स दानिश अल्फाज ने लिखा है. जिसका संगीत भी दानिश अल्फाज ने दिया है. सॉन्ग को प्रड्यूस जगबीर दहिया ने किया है. बता दें ये गाना 18 अक्टूबर को रिलीज किया गया. साथ ही अभिनेत्री ने बताया कि वह 20 तारीख को दिल्ली में फैंस से रूबरू होने वाली हैं. पूनम पांडे ने इस बारे में ट्विटर पर जानकारी दी.
देखिये वीडियो…
https://twitter.com/iPoonampandey/status/1053201827821318144