Tech News : इमरजेंसी के समय फोन के इस फीचर से शेयर करें अपनी लोकेशन, जानें इसका सही तरीका

 

आज कल  के समय में हर कोई मोबाइल पर निर्भर रहता है. ऐसे में आज की खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं कि अकेले रहने वाले या अकेले सफर करने वाले लोग किस तरह से खुद की सुरक्षा कर सकते हैं. दरअसल, Android अपने यूजर्स को Emergency Location की सुविधा देता है. इस फीचर के सहारे यूजर्स आपातकाल के दौरान भी अपनी emergency location शेयर कर अपने परिवार जनों को संपर्क कर सकते हैं. इसमें डिफ़ाल्ट रूप से 112 नंबर सेट होता है, जो कि आपातकाल के दौरान यूजर्स को सहायता प्रदान करता है. फोन का पावर बटन दबाने से इमरजेंसी नंबर पर कॉल लग जाता है इसके साथ ही स्क्रीन पर अपनी लोकेशन शेयर करने का भी विकल्प उपलब्ध होता है. आईये आपको बतातें हैं कि कैसे आप अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं.

Emergency Location Sharing में सेव करें अपनी मेडिकल रिपोर्ट

जानकारी के मुताबिक, Emergency Location Sharing फीचर में आप अपनी मेडिकल रिपोर्ट्स, ब्लड ग्रुप के साथ स्वस्थ से संबंधित और अन्य जानकारी भी स्टोर कर सकते हैं, इससे आपातकाल के दौरान बीमार व्यक्ति को जल्द से जल्द स्वस्थ सुविधाएं उसकी जरूरत के अनुसार मिल सकती हैं, बड़ी बात यह भी है कि यह सब सुविधाएं स्मार्टफोन पर ही मिल जाएगी.

Emergency सेवाओं को कैसे सेट करें

  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन का पावर बटन कुछ सेकंड के लिए दबाये रखना है.
  • फिर स्क्रीन पर Emergency SOS फीचर को टैप करें.
  • इसके बाद स्मार्टफोन अपने आप 112 नंबर पर फोन मिला देगा जिसके बाद आपने फोन कट कर देना है.
  • अब स्मार्टफोन की स्क्रीन पर नीचे की तरफ उपलब्ध Medical Information ऑप्शन पर टैप करें.
  • यहाँ अपने स्वस्थ से जुड़ी आपातकाल के दौरान काम आने वाली सभी संबंधित जानकारी एंटर करनी है.
  • सभी जानकारी को भरने के बाद आपने Done बटन पर टैप करना है.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )