समाजवादी पार्टी ने शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) को लेकर बड़ा फैसला लिया है. पार्टी ने शनिवार को एक खुला खत लिखकर कहा कि आप जहां चाहे जाने के लिए स्वतंत्र हैं. इसके बाद शिवपाल यादव ने ट्वीट के जरिए भतीजे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर पलटवार किया है. शिवपाल ने लिखा,’ मैं वैसे तो सदैव से ही स्वतंत्र था, लेकिन समाजवादी पार्टी द्वारा पत्र जारी कर मुझे औपचारिक स्वतंत्रता देने हेतु सहृदय धन्यवाद. राजनीतिक यात्रा में सिद्धांतों एवं सम्मान से समझौता अस्वीकार्य है.’
मैं वैसे तो सदैव से ही स्वतंत्र था, लेकिन समाजवादी पार्टी द्वारा पत्र जारी कर मुझे औपचारिक स्वतंत्रता देने हेतु सहृदय धन्यवाद।
राजनीतिक यात्रा में सिद्धांतों एवं सम्मान से समझौता अस्वीकार्य है।
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) July 23, 2022
सपा की चिट्ठी पर भाजपा ने कसा तंज
सपा की शिवपाल को चिट्ठी लिखे जाने पर भाजपा ने तंज कसा है. प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि सपा का मूल चरित्र ऐसा ही रहा है. जिसका भी हाथ पकड़ा, उसका हाथ झटक भी दिया है. पहले कांग्रेस, बसपा और अब शिवपाल और राजभर. जिसने अपने पिता को गच्चा दिया हो, वह अपने सहयोगियों के साथ कैसे रह सकता है.
बता दें, शुक्रवार को समाजवादी पार्टी ने सुहलेदेव समाजवादी पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव को चिट्ठी लिखकर ‘स्वतंत्र’ होने की बात कही थी. सपा ने शिवपाल को चिट्ठी में लिखा, शिवपाल सिंह यादव जी, अगर आपको लगता है कि कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो वहां जाने के लिए आप स्वतंत्र हैं.
Also Read: अखिलेश यादव का दिया ‘तलाक’ ओपी राजभर ने किया मंजूर, बताया- अगला निकाह किससे करेंगे
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )