कानपुर: गंगा में छलांग लगाने के बाद तड़पता रहा युवक, Video में देखिए कैसे मछुआरों ने बचाई जान

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में एक युवक ने आत्महत्या के इरादे से गंगा बैराज में छलांग लगा दी। कूदने के बाद शख्स काफी देर तक पानी में जान बचाने की कोशिश करता रहा। इस बीच कुछ मछुआरे वहां पहुंच गए और युवक को पानी से बाहर निकाल लिया है। इस पूरी घटना का वीडियो बैराज पर खड़े लोगों ने रिकॉर्ड कर लिया, जिसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया है।


मामले में प्रभारी निरीक्षक कोहना ने बताया कि घटना 28 जून की है, जिसमें 30 वर्षीय मिथुन कश्यप पुत्र रामजस कश्यप निवासी 95/5 थाना कर्नलगंज ने गंगा बैराज से गंगा जी में छलांग लगाई थी, जिसे कुछ ही समय में मछुआरों ने निकाल लिया था। इसके बाद आरक्षी द्वारा युवक को हैलट अस्पताल ले जाया गया।


Also Read: देवरिया: शिकायत लेकर थाने आई युवती को देख हस्थमैथुन करने लगा इंस्पेक्टर, वीडियो देख SP के उड़े होश


https://youtu.be/7MdO4JgHuUQ

उन्होंने बताया कि युवक को इलाज के दौरान होश आ गया है। उसके परिजनों को सूचित कर बुला लिया गया था और उनके सुपुर्द कर दिया गया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


https://youtu.be/9xRjaaT1_B0

Input- Prabhakar Srivastava


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )