आस्था और विश्वास का पर्व Kumbh 2019 का आयोजन पूरी भव्यता और उल्लास के साथ किया जा रहा है. श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए प्रशासन ने काफी पुख्ता इंतजाम किए हैं. मौसम इसमें कुछ खलल पैदा ना कर पाये इसके लिए भी खास तैयारियां की गई हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुंभ मेले में मौसम की जानकारी देने वाला एक ऐप लॉन्च किया गया है.
इस मोबाइल ऐप को ‘कुंभ मेला वेदर सर्विस’ नाम दिया गया है. विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पृथ्वी विज्ञान और पर्यावरण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने इन सेवाओं की शुरुआत करते हुये कहा कि कुंभ मेले के दौरान प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ये सेवायें लाभप्रद साबित होंगे. उल्लेखनीय है कि कुंभ मेला 2019 का आयोजन प्रयागराज में जनवरी से मार्च के दौरान किया जा है.
देश और पूरी दुनिया से आए करोड़ों श्रद्धालु आस्था के संगम में डुबकी लगा रहे हैं. इस दौरान शहर के भीतर और शहर से बाहर एक अलग ही शहर तैयार हो चुका है. सारे होटल-धर्मशालाएं बुक चलने लगी हैं. ट्रेनों में रेलमपेल है. ऐसे में अगर आप भी कुंभ मेले में जाने की योजना बना रहे हों तो कुछ खास बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. जानिए, किस तरह से योजना बनाकर जाएं तो बिना किसी असुविधा के संगम में डुबकी लगाकर सकुशल लौट सकेंगे.
हवाई जहाज से कैसे पहुंचे
देश के कोने-कोने और पूरी दुनिया से श्रद्धालु यहां आने जा रहे हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने सभी चीजों के अच्छे प्रबंध किए हैं. इसमें ट्रांसपोर्ट से लेकर खान-पान और सुरक्षा के इंतजाम भी शामिल हैं. बस, आपको इसकी जानकारी होना जरूरी है. सबसे पहले जानते हैं कि कुंभ मेले में कैसे पहुंचा जाए. अगर आप हवाई जहाज से जाने की योजना बना रहे हैं तो कई शहरों से इसकी कनेक्टिविटी है. इनमें दिल्ली- एयर इंडिया, लखनऊ- जेट एयरवेज, पटना- जेट एयरवेज, इन्दौर- जेट एयरवेज, नागपुर- जेट एयरवेज, पुणे- इंडिगो एयरलाइन्स, रायपुर- इंडिगो एयरलाइन्स, बंगलौर- इंडिगो एयरलाइन्स, भुवनेश्वर- इंडिगो एयरलाइन्स, भोपाल- इंडिगो एयरलाइन्स, देहरादून- इंडिगो एयरलाइन्स, मुम्बई- इंडिगो एयरलाइन्स, गोरखपुर- इंडिगो एयरलाइन्स, कोलकाता- जूम एयर, लखनऊ- टर्बो एविएशन मुख्य हैं. इनके अलावा भी अपनी जगह और तारीख को देखते हुए कनेक्टिंग फ्लाइट ली जा सकती है.
मेले के लिए रेल-बस सुविधा
इसके अलावा अगर आप ट्रेन से जा रहे हैं तो इसकी बुकिंग पहले से करवा लें. कुंभ मेले के लिए 22 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं ताकि आने-जाने को कोई असुविधा न हो. इसके अलावा अलग-अलग प्रांतों की स्पेशल ट्रेनें शिड्यूल की जा रही हैं. इनकी बुकिंग शुरू हो चुकी है. दूर-दूर से आ रहे यात्रियों की सेहत के मद्देनजर रेलवे ने एक पहल ये भी की है कि इलाहाबाद सिटी स्टेशन, इलाहाबाद जंक्शन, नैनी और प्रयाग स्टेशनों पर खास मेडिकल बूथ बनाए गए हैं ताकि इमरजेंसी में यात्रियों को प्राथमिक इलाज मिल सके. रोडवेज भी इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. सवा 2 सौ से ज्यादा शटल बसें दिनभर चलती रहेंगी. राज्य परिवहन की ओर से प्रयागराज में चार बस स्टैंड अलग से बनाए गए हैं.
यहां ठहरा जा सकता है
कुंभ मेले में रुकने के लिए भी अलग-अलग तरह के इंतजाम हैं. इसमें निजी होटलों और धर्मशालाओं के अलावा सरकारी इंतजाम भी हैं. राज्य सरकार की ओर से दुनियाभर से आने वाले तीर्थयात्रियों को ध्यान में रखते हुए एक खास पहल की गई है. यहां संगम पर लग्जरी टेंट की सुविधा दी जा रही है, जिसका एक रात का किराया है 10 हजार से लेकर 35 हजार रुपए. 5 हजार की कीमत वाले एक टेंट में दो बेडरूम और एक लिविंग रूम है और वो तमाम सुविधाएं मिलेंगी जो किसी फाइव स्टार होटल में मिलती हैं. लग्जरी टेंट की सुविधा खासकर विदेशी और एनआरआई तीर्थयात्रियों को ध्यान में रखकर शुरू हुई है. इसके अलावा 200 लग्जरी टेंट और लगभग इतने ही डीलक्स टेंट भी हैं. साथ में 66 कॉटेज टेंट हैं. योगा, साइक्लिंग, वाटर स्पोर्ट्स और नेचुरोपैथी, कॉफी लॉउन्ज की सुविधा. भजन संध्या का भी आप आनंद ले सकते हैं. पॉकेट-फ्रेंडली विकल्प भी हैं. राज्य सरकार डॉरमेट्री स्टाइल टेंट भी दे रही है, जिसका एक दिन का किराया लगभग 650 रुपए होगा.
स्नान के महत्वपूर्ण दिन
मकर संक्राति स्नान- 14 और 15 जनवरी (पहला शाही स्नान)
पौष पूर्णिमा स्नान-21 जनवरी (दूसरा शाही स्नान)
पौष एकादशी स्नान-31 जनवरी (तीसरा शाही स्नान)
मौनी अमावस्या-4 फरवरी (चौथा शाही स्नान)
बसंत पंचमी-10 फरवरी (पांचवा शाही स्नान)
माघी एकादशी- 16 फरवरी (छठवां शाही स्नान)
माघी पूर्णिमा-19 फरवरी (सातवां शाही स्नान)
महाशिवरात्रि -4 मार्च (अंतिम शाही स्नान)
इन नंबरों को जरूर रखें साथ
49 दिनों के इस मेले के दौरान करोड़ों लोगों की आमद को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार सुरक्षा के लिए मुस्तैद है. प्रशासन ने अलग-अलग सुविधाओं के लिए अलग नंबर जारी किए हैं ताकि जरूरत पड़ने पर यात्री तुरंत उन्हें संपर्क कर सकें. कई कंट्रोल रूम और पुलिस चौकियां हैं. मेले में जा रहे हों तो ये हेल्पलाइन नंबर अपने साथ रखें-
पुलिस – 100
एंबुलेंस – 108
फायर – 101
कुंभ हेल्पलाइन नंबर – 1920
वीमेन एंड चाइल्ड हेल्पलाइन – 1091
कुंभ मेला प्रशासन कंट्रोल रूम- 05322266508
कुंभ मेला अधिकारी, त्रिवेणी भवन- 0 532 2500775 / 0 532 2504011
ईमेल : web.kumbh-up@gov.in
अपने नजदीकी पुलिस स्टेशनों और चौकियों की जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-
https://kumbh.gov.in/en/contact-us
इन बातों का हर हाल में रखें ध्यान
भीड़ को देखते हुए मेले के दौरान सामान्य एहतियात भी जरूरी हैं. जैसे मेले के लिए निकलने से पहले पूरी योजना बना लें कि कहां जाना है. किस दिन स्नान करना है. मेले के पहले लंबी दूरी तक पैदल भी चलना होता है, लिहाजा बड़ी उम्र के लोग साथ जा रहे हों तो देख लें कि किस वाहन से जाना है ताकि ज्यादा पैदल न चलना पड़े. सुरक्षा को लेकर खास सतर्क रहें. इस वक्त साधु के चोले में ठग भी सक्रिय रहते हैं इसलिए किसी पर भरोसा न करें. जरूरत होने पर सीधे नजदीकी पुलिस चौकी में संपर्क करें. मोबाइल हम सदस्य के पास हो. बच्चों को सारे नंबर अच्छी तरह से याद हों और साथ में एक डायरी में नाम-पता-नंबर लिखा हो. संगम पर स्नान के लिए आम जनता के लिए खास दिशा-निर्देश होते हैं, जिनका पालन बेहद जरूरी है. नियम तोड़ने पर आपको असुविधा हो सकती है. सबसे अहम बात ये ध्यान में रखें कि मेले के दौरान अपनी ओर से सिविक जिम्मेदारियों का पूरी लगन से पालन करें. इसमें साफ-सफाई का ध्यान रखने से लेकर पुलिस का सहयोग भी शामिल है.
Also Read: जानें क्यों मनाया जाता है कुंभ, कहानी जानकर हो जायेंगे हैरान
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )