हरदोई में अनोखा प्रदर्शन, सपा नेता ने भैंस के आगे बजाई बीन, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने भैंस के आगे बीन बजाकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया है. यह विरोध नगर पालिका द्वारा सफाई न कराने के विरोध में किया गया. सपा नेता रामज्ञान गुप्ता (SP Leader Ramgyan Gupta) ने भैंस के आगे बीन बजाकर प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज किया. इस अनोखे तरीके अब सब जगह चर्चा हो रही है.

सपा नेता रामज्ञान गुप्ता ने कहा कि पार्कों में आम लोगों के बैठने व बच्चों के खेलने की जगह होती है. लेकिन पार्कों में आवारा जानवर बैठते हैं. पानी की टंकियों की सफाई न होने के कारण नगर वासियों को दूषित पानी प्रयोग करना पड़ता है. इस कारण तरह-तरह की बीमारियां फैलने की आशंका रहती है.

सपा नेता ने कहा कि डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी चरम सीमा पर है. कई लोगों की जाने भी जा चुकी हैं लेकिन नगर पालिका द्वारा कहीं भी फॉगिंग और दवा का छिड़काव नहीं कराया जा रहा है. कागजों पर साफ सफाई हो रही है. फिर भी तमाम स्थान ऐसे हैं जहां पर काफी गंदगी फैली रहती है. मंदिर और स्कूलों के सामने कूड़ेदान रखे गए हैं. जो नहीं रखे जाने चाहिए. अगर नहीं हटाए गए तो हम धरना प्रदर्शन करेंगे.

Also Read: योगी राज में एक और रोड का बदला नाम, आगरा की ‘मुगल रोड’ हुई अब ‘महाराज अग्रसेन’ मार्ग

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )