कोरोना के नए वेरिएंट ने बाजार में मचाई तबाही, निवेशकों के 4.48 लाख करोड़ डूबे, इन वजहों से टूटा Sensex

कोरोना से जुड़े नए म्यूटेशन (Corona New Variant) का मिलना शेयर बाजार (Share Market) के लिए बंपर गिरावट का सबब बन गया है. शुक्रवार को हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई. शेयर बाजार पर बिकवाली हावी रहा. बाजार खुलते ही सेंसेक्स (Sensex) लाल निसान पर पहुंच गया. 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 1460 अंक की गिरावट आई और सेंसेक्स निचले स्तर पर पहुंच गया. जहां सेंसेक्स 1460 अंक टूटा तो वहीं निफ्टी में 400 अंकों की गिरावट आई. सेंसेक्स गिरकर जहां 57,423.55 के स्तर पर पहुंच गया तो वहीं निफ्टी 17141.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा.

निवेशकों के डूबे 4.48 लाख करोड़

सेंसेक्स में आई इस गिरावट के साथ ही बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4.48 लाख करोड़ से ज्यादा कम हो गया। कुछ ही घंटों में निवेशकों को 4.48 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है. बाजार में टॉप लूजर की बात करें तो लार्जकैप शेयरों में भी बड़ी गिरावट आई. वहीं इंडसन बैंक, मारुति, टाटास्टील, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, टायचन और एमएंडएम में बड़ी गिरावट आई.

इसलिए टूटा Sensex
जानकारों की मानें तो भारत में शेयर बाजार गिरने के पीछे कई अंतरराष्ट्रीय कारण हैं. पहले पहल कोरोना वायरस का नया वेरिएंट, दूसरा कच्चे तेल में गिरावट, तीसरा मैटल और फाइनेंशियल बेंचमार्क का टूटना और अंत में एशियाई बाजारों को हुए नुकसान का असर भारत के स्टॉक मार्केट पर देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत से पहले प्री-ओपन सेशन में ही सेंसेक्स में गिरावट देखी गई. बाजार खुलने पर ये करीब 720 अंक गिर गया, जबकि गुरुवार को सेंसेक्स बढ़त के साथ बंद हुआ था. सुबह के कारोबार में बाजार लगातार टूट रहा है और 11 बजे के आसपास इसमें 1422 अंक की गिरावट दर्ज की गई. सुबह के कारोबार में सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से सिर्फ डॉक्टर रेड्डीज का शेयर ही ग्रीन जोन में रहा, जबकि मारुति सुजुकी के शेयर में सबसे बड़ी करीब 2.5% की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि बाद मे ये 3.7% तक गिर गया और इससे भी ज्यादा 3.92 फीसद की गिरावट टाइटन के शेयर में देखी गई.

निफ्टी में भी भारी गिरावट
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी का हाल भी बुरा रहा. निफ्टी की शुरुआत भी कमजोर रही और ये करीब 250 अंक की गिरावट के साथ खुला, जबकि गुरुवार को ये 17,536.25 अंक पर बंद हुआ था. सुबह के कारोबार में निफ्टी 430 अंक तक की गिरावट दर्ज की गई. सुबह निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में सिप्ला का शेयर सबसे अधिक बढ़त 1.43 फीसदी के साथ कारोबार कर रहा है. बाकी डॉक्टर रेड्डीज और सन फार्मा ग्रीन जोन में बने हुए हैं.

Also Read: कोरोना के नए वैरिएंट से दुनियाभर में दहशत, भारत अलर्ट, ब्रिटेन को रोकनी पड़ी छह देशों की उड़ान

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )