देश के कई शहरों में 5 जी नेटवर्क लॉन्च हो गया है. ऐसे में बहुत से ऐसे लोगों को ये समझ नहीं आ रहा है कि वो इस नेटवर्क का इस्तेमाल कैसे करें. लोगों के इसी कन्फ्यूजन का फायदा उठाकर साइबर फ्रॉड ने लोगों की जानकारी चुराकर उनके अकाउंट्स खाली करने का सिलसिला शुरू कर दिया है. जी हां, स्पैमर्स लोगों 5जी नेटवर्क उपलब्ध कराने के लिए फर्जी लिंक भेज रहे हैं, जिसपर क्लिक करके यूज़र्स के अकाउंट को हैक किया जा रहा है. आप भी अगर 5जी के चक्कर में है तो पूरी सावधानी बरते. नहीं तो आपके साथ भी यह घटना हो सकती है.
लगातार लोगों को मिल रहे मैसेज
जानकारी के मुताबिक, एक रिपोर्ट में सामने आया है कि वोडाफोन-आइडिया के कई यूजर्स को 5G के लिए वॉट्सऐप और SMS में फिशिंग टेक्स्ट मेसेज आ रहे हैं. इस मेसेज में यूजर्स को 5G सर्विस पर अपग्रेड करने के लिए भेजे गए मेसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जा रहा है. वोडाफोन-आइडिया के यूजर्स को जो मेसेज रिसीव हो रहा है उसमें Vi की 5G सर्विस लाइव हो गई है और अपग्रेड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक या दिए गए नंबर पर कॉल करने के लिए कहा जा रहा है.
बड़ी बात ये है कि, ज्यादातर SMS में दिया गया लिंक एक पेटीएम अकाउंट से जुड़ा है. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि जालसाज कैसे 5G सर्विस पर अपग्रेड करने के बहाने यूजर्स को फंसाने के लिए शातिर ट्रिक अपना रहे हैं. चिंता की बात यह है कि इस लिंक पर क्लिक करने से यूजर्स का फोन हैक हो सकता है और इसमें मौजूद बैंक अकाउंट डीटेल के साथ दूसरे डेटा की भी चोरी हो सकती है.
कंपनियों ने जारी किया अलर्ट
ऐसे ही फ्रॉड मेसेज जियो और एयरटेल के उन यूजर्स को भी रिसीव हो रहे हैं, जो 5G सर्विस वाले शहरों में नहीं रह रहे. टेलिकॉम कंपनियों ने यूजर्स को ऐसे फ्रॉड्स से अलर्ट रहने की सलाह दी है.
कंपनियों ने यह भी कहा कि यूजर्स को उनके इलाके में 5G सर्विस शुरू होने की जानकारी कंपनी खुद देगी. साथ ही कंपनियों ने यूजर्स को यह भी भरोसा दिलाया कि 5G इंटरनेट सर्विस यूजर्स के मौजूदा 4G सिम पर भी काम करेगी.