दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में ‘ हीरक जयंती आउटरीच २०२५-विद्यालय महाविद्यालय कनेक्ट प्रोग्राम का निर्णायक प्रतिस्पर्धा संपन्न

मुकेश कुमार संवाददाता गोरखपुर । दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर में कुलाधिपति महामहिम आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से तथा कुलपति प्रो पूनम टंडन के कुशल निर्देशन में ‘ हीरक जयंती अंतर्जनपदीय विविध प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। जिसमे तीन जनपद कुशीनगर गोरखपुर और देवरिया के प्रतिभागी नोडल स्तर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जनपद स्तर पर अपनी जगह बनाते हुए सांस्कृतिक साहित्यिक और खेल प्रतियोगिताओं के कक्षा एक से परास्नातक वर्गों में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और समस्त विजयी प्रतिभागी तीन मार्च २०२५ को महामहिम कुलाधिपति द्वारा पुरस्कृत किये जाएँगे ।
Also Read उत्तर प्रदेश में शराब और भांग की दुकानों के लिए बढ़ी प्रतिस्पर्धा, आवेदन प्रक्रिया में जोर
हीरक जयंती के अवसर पर हीरे की चमक बिखेर रहे है सभी प्रतिभागी “-कुलपति प्रो पूनम टंडन
फाइनल राउंड के अंतर्गत आज नादायन भवन, ललित कला विभाग, मे अंतिम चरण के उद्घाटन सत्र का आयोजन किया गयाl इस आयोजन की संरक्षक प्रोफेसर पूनम टंडन , कुलपति दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर रही ।
कार्यक्रम की शुरुआत सम्मानित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित किया गया / सभी अतिथियों का स्वागत प्रोफेसर दिव्या रानी सिंह ने किया l इस कार्यक्रम की समन्वयक प्रो दिव्या रानी सिंह विभाग अध्यक्ष, गृह विज्ञान विभाग एवं सह- समन्वयक डॉ सत्यपाल सिंह (समन्वयक) , राष्ट्रीय सेवा योजना, डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर रहे।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य अंतर्जनपदीय विविध कार्यक्रम में बनाए गए नोडल एवं जिले के अंतर्गत विद्यालय एवं महाविद्यालयों के अंतर्गत हो रहे हैं कार्यक्रमों को अग्रसरित करना रहा ।
कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए अपने उद्बोधन में प्रोफेसर पूनम टंडन ने आए हुए सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमारी प्रिय कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल जी के प्रगतिशील विचार है कि “हर स्तर पर शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को एकजुट कर हम अपने शिक्षा एवं समाज के विकास स्तर को बढ़ा सकते हैं” उन्होंने बच्चों के मनोबल को बढ़ाते हुए कहा कि इससे फर्क नहीं पड़ता कि कौन विजेता बना और कौन असफल हुआ बल्कि महत्वपूर्ण यह है की इतनी बड़ी संख्या में से चयनित होकर बच्चों को यहां अपनी प्रतिभा दर्शाने का अवसर प्राप्त हुआ है ।
Also Read — AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को कोर्ट से राहत,अग्रिम जमानत पर मिली मंजूरी
समन्वयक प्रोफेसर दिव्या रानी सिंह द्वारा कार्यक्रम में होने वाले मुख्य तीन प्रतियोगिताओं जैसे साहित्यिक प्रतियोगिता, सांस्कृतिक प्रतियोगिता एवं खेल प्रतियोगिता का अंतिम चरण विश्वविद्यालय स्तर पर आज आरंभ किया गया जहां तीन जिलों से आये हुए सभी प्रतिभागियों ने भाग लिया ।
इन प्रतियोगिताओं में गोरखपुर देवरिया और कुशीनगर जनपद के हजारों प्रतिभागियों ने भाग लिया । प्रतियोगिता के प्रथम चरण में प्रतिभागियों का चयन ब्लॉक स्तर पर हुआ । द्वितीय चरण में ब्लॉक स्तर के चयनित प्रतिभागियों ने जनपद स्तर पर भाग लिया इसके उपरांत अंतिम चरण में जनपद स्तर के चयनित प्रतिभागियों ने विश्वविद्यालय में आज दिनांक 25 फरवरी 2025 को आयोजित अंतर्जनपदीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया । साहित्यिक विधा के अंतर्गत काव्य पाठ, भाषण कला एवं वाद विवाद प्रतियोगिताओं में लगभग 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया । सांस्कृतिक प्रतियोगिता में रंगोली पेंटिंग, समूह तथा एकल गायन, समूह तथा एकल नृत्य प्रतियोगिताओं में लगभग 125 प्रतिभागियों ने भाग लिया । खेलकूद प्रतियोगिताओं के अंतर्गत दौड़ (100 मीटर और 200 मीटर 400 मी), कबड्डी खो-खो, बैडमिंटन, कुश्ती, कैरम, शतरंज, लूडो, रस्सा कसी, स्पून रेस, सैक रेस इत्यादि खेलों लगभग 550 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।
Also Read — ‘जैसे कंस श्रीकृष्ण से डरता था, वैसे ही कुछ लोग अखिलेश यादव से डरते हैं…’, सीएम योगी को लेकर ये क्या बोल गए नेता प्रतिपक्ष
विश्वविद्यालय में आयोजित इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए लंबी दूरी की यात्रा करके आए बच्चों में गजब का उत्साह और जोश दिखाई दिया ।
कार्यक्रम की समिति के सदस्यों एवं उनकी टीम द्वारा कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया । जिसमें डॉ वेंकटेश पाण्डेय द्वारा साहित्यिक प्रतियोगिताओं का आयोजन गृह विज्ञान विभाग में किया गया, डॉ नूपुर सिंह द्वारा सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन आयोजन ललित कला विभाग में एवं डॉ. आरती यादव द्वारा खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन शारीरिक शिक्षा विभाग मे किया गया ।
Also Read — दिल्ली विधानसभा में शराब नीति से संबंधित CAG रिपोर्ट पेश, 2 हजार करोड़ का हुआ नुकसान
कार्यक्रम मे विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों से आए हुए शिक्षक प्रबंधन कार्यक्रम के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी एवं विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षक उपस्थित रहे
Watch Now — Raja Bhaiya on Pope Francis

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं