संसद के मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) के दूसरे दिन विपक्ष ने फिर से मोर्चा खोल दिया है। बिहार में वोटर लिस्ट (Bihar Voter list) की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया को लेकर विपक्षी सांसदों ने मकर द्वार पर प्रदर्शन किया। इसमें लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi), समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सहित कई सांसद शामिल हुए। उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। संसद में जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष ने पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर जैसे मुद्दों को लेकर जोरदार हंगामा किया, जिससे दोनों सदनों को 12 बजे तक स्थगित करना पड़ा।
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने दिया इस्तीफा, उपसभापति संभाल रहे कार्यवाही
सोमवार रात उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankar) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों को इसका कारण बताया है। हालांकि सोमवार को ही वे राज्यसभा में बतौर सभापति मौजूद थे और उन्होंने कार्यवाही भी चलाई। अब उनकी गैरमौजूदगी में उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह राज्यसभा की कार्यवाही को संचालित कर रहे हैं। इस घटनाक्रम के चलते राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
सरकार और विपक्ष दोनों की बैठकों का दौर जारी
सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद भवन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर की केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक हुई, जिसमें जेपी नड्डा सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल थे। दूसरी ओर विपक्षी दलों के I.N.D.I.A. गठबंधन ने भी बैठक कर रणनीति तैयार की। विपक्ष इन दिनों विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिशों में जुटा हुआ है।
32 दिन चलेगा सत्र, कई अहम बिल होंगे पेश
इस बार मानसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक कुल 32 दिनों का है, जिसमें 18 बैठकें प्रस्तावित हैं। स्वतंत्रता दिवस समारोह के कारण 13 और 14 अगस्त को कार्यवाही नहीं होगी। केंद्र सरकार 8 नए विधेयक पेश करने जा रही है, जबकि 7 लंबित बिलों पर चर्चा होगी। इनमें मणिपुर GST संशोधन बिल 2025, नया इनकम टैक्स बिल और नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल जैसे महत्वपूर्ण विधेयक शामिल हैं। संसद में पहले दिन ही 6 दशक पुराने इनकम टैक्स एक्ट 1961 को बदलने वाले नए बिल की संसदीय समिति की रिपोर्ट पेश की गई, जिसमें 285 सुझाव शामिल हैं और रिपोर्ट कुल 622 पन्नों की है।